बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,275 नए मामले आए सामने, 32 लोगों की गई जान

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1275 नए कोरोना वायरस के मामलों सामने आए। बांग्लादेश में कोरोना के कुल 359148 मामले हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों में रिकवरी दर 75.31 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:35 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 11:35 AM (IST)
बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,275 नए मामले आए सामने, 32 लोगों की गई जान
COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद काम पर लौटते लोग। (फोटो- रॉयटर्स)

ढाका , आइएएनएस। कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,275 नए कोरोना वायरस के मामलों सामने आए हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के कुल 359,148 मामले हो गए हैं। bdnews24 में स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि पिछले घंटों (रविवार) 32 लोगों की कोरोना संबंधित बीमारियों से मौत हो गई। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर अब देश में 5,161 हो गई है। 

इसके अलावा पिछले दिन घर में उपचार और अस्पताल की देखभाल में कोविद -19 से 1,714 रोगी रिकवर हो गए हैं। अब देश में ठीक होने वालों की संख्या 270,491 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 11.93 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ, पिछले 24 घंटों में देश भर में 105 अधिकृत प्रयोगशालाओं में कुल 10,685 नमूनों का परीक्षण किया गया। आधिकारिक आंकड़ों में रिकवरी दर 75.31 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर है।

दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 30 लाख के करीब चला गया है वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मौतों का आंकड़ा लगभग 10 लाख हो गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, सोमवार सुबह तक पूरी दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 29 लाख 77 हजार 5 सौ 56 है और मरने वालों की संख्या 9 लाख 96 हजार 6 सौ 74 हो गई है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने रिलीज किए गए अपने नवीनतम डाटा में बताया है कि दुनिया भर में सबसे बुरी तरह संक्रमित अमेरिका है और यहां कोविड-19 के कारण बदतर हालात हैं। यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 71 लाख 13 हजार 6 सौ 66 है और इसके कारण मरने वालों की संख्या 2 लाख 4 हजार 7 सौ 50 है।

chat bot
आपका साथी