मेक्सिको: अस्पताल के बाहर संक्रामक कचरों का लगता जा रहा अंबार

मेक्सिको के अस्पताल के बाहर पिछले दो सप्ताह से संक्रामक व जैव अपशिष्टों से भरी थैलियों का अंबार लगता जा रहा है लेकिन इसकी किसी को परवाह नहीं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:26 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:26 AM (IST)
मेक्सिको: अस्पताल के बाहर संक्रामक कचरों का लगता जा रहा अंबार
मेक्सिको: अस्पताल के बाहर संक्रामक कचरों का लगता जा रहा अंबार

वेराक्रुज, एएफपी। मेक्सिको के वेराक्रुज स्थित अस्पताल के बाहर जैव अपशिष्ट (bio-hazardous) व संक्रामक कचरे का ढेर लगा है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि दो सप्ताह से इन कचरों को हटाने के लिए कोई आया ही नहीं है और यहां कचरे का अंबार हो गया है। अस्पतालों से निकलने वाले जैविक अपशिष्ट का बेहतर व समय पर प्रबंधन नहीं होना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। यही वजह है कि अस्पतालों से निकाले वाले ठोस व द्रव युक्त अपशिष्ट का प्रबंधन अति आवश्यक है।

पिछले साल के अंत में चीन के वुहान स्थित सीफूड मार्केट से नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था जो मात्र तीन महीनों के भीतर ही महामारी बन गया। दुनिया भर में इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ से भी अधिक हो गई है। संक्रमण के मामले में दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका पहले नंबर पर है।

पिछले साल चीन के वुहान से शुरू हुए कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में महामारी का संकट जारी है। दुनिया के अधिक प्रभावित देशों में से एक मेक्सिको है। 53 हजार से ज्यादा आंकड़ों के साथ कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में यह तीसरे नंबर पर है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University)  के अनुसार,  पूरी दुनिया में अब तक संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 5 लाख 50 हजार 4 सौ 81 हो गए और मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 47 हजार हो गया है। दुनिया भर में संक्रमण के पहले पायदान पर अमेरिका, दूसरे पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर भारत है। अमेरिका में कुल संक्रमण के मामले  51 लाख 93 हजार 2 सौ 66 है और मरने वालों की संख्या 1 लाख 65 हजार 9 सौ 34 है। वहीं मेक्सिको में कुल संक्रमण के मामले 4 लाख 98 हजार 3 सौ 80 है और मरने वालों की संख्या 54 हजार 6 सौ 66 है। 

chat bot
आपका साथी