दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 35 लाख से अधिक मामले, 583,359 लोगों की हुई मौत

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के एक करोड़ 35 लाख से अधिक मामले हो गए हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:06 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:06 AM (IST)
दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 35 लाख से अधिक मामले, 583,359 लोगों की हुई मौत
दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ 35 लाख से अधिक मामले, 583,359 लोगों की हुई मौत

वॉशिंगटन, आईएएनएस।  वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में लगातार और तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) मामलों की कुल संख्या एक करोड़ 35 लाख (13.5 मिलियन) का आंकड़ा पार कर गई है। जबकि, वायरस के कारण अब तक 583,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा है कि गुरुवार की सुबह, कुल मामलों की संख्या 13,070,97 थी, जबकि मौतें बढ़कर 583,359 हो गई थी। 

CSSE के अनुसार, दुनिया में क्रमशः 3,495,536 और 137,358 दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण और मृत्यु का कारण अमेरिका है। ब्राज़ील 1,966,748 संक्रमण और 75,366 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर आया।

कोरोना संक्रमित मामलों के बारे में बात करें तो भारत 936,181 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं  रूस (745,197), पेरू (337,751), चिली (317,657), मैक्सिको (317,635), दक्षिण अफ्रीका (311,049), ब्रिटेन (293,469), ईरान (293,469) से पीछे है। 264,561), स्पेन (257,494), पाकिस्तान (255,769), इटली (243,506), सऊदी अरब (240,474), तुर्की (215,940), फ्रांस (210,568), जर्मनी (200,890), बांग्लादेश (193,590), कोलंबिया (159,898), अर्जेंटीना (111,146), कनाडा (110,693) और कतर (104,983), सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है। 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश यूके (45,138), मेक्सिको (36,906), इटली (34,997), फ्रांस (30,123), स्पेन (30,123) हैं। 28,413), भारत (24,309), ईरान (13,410), पेरू (12,417)।

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। गौरतलब है कि कोरोना का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर में दर्ज किया गया था। यहीं से कोरोना की शुरुआत हुई और देखते ही देखते दुनियाभर के देशों में कोरोना के मामले सामने आने लगे। हाल ही में रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना की वैक्सीन बनाई है। हालांकि, रूस ने वैक्सीन का पहला ह्यूमन ट्रायल किया है। 

chat bot
आपका साथी