हवाई हमले के जरिए अफगानिस्‍तान के सैनिकों का समर्थन जारी रखेगा अमेरिका: जनरल मैकेंजी

यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के चीफ जनरल केनेथ मैकेंजी ने रविवार को कहा कि अमेरिका ने पिछले कई दिनों में अफगान बलों के समर्थन में हवाई हमले बढ़ाए हैं औरअमेरिका आने वाले हफ्तों में अफगान सैनिकों के समर्थन के इस ऊंचे स्तर को जारी रखने के लिए तैयार हैं

By Ashisha SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 01:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 01:35 PM (IST)
हवाई हमले के जरिए अफगानिस्‍तान के सैनिकों का समर्थन जारी रखेगा अमेरिका: जनरल मैकेंजी
जनरल मैकेंजी ने कहा हवाई हमले के जरिए अफगान सैनिकों का समर्थन जारी रखेगा अमेरिका

काबुल, एएनआई। पिछले कुछ दिनों से चल रहे अफगानिस्तान में तालिबानी हमलों के बीच, यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के चीफ जनरल केनेथ मैकेंजी ने रविवार को कहा कि वाशिंगटन आतंकवादी समूह का मुकाबला करने में हवाई हमलों के माध्यम से अफगान सुरक्षा बलों का समर्थन करना जारी रखेगा।

क्या कहना है अमेरिकी अधिकारियों का

तालिबानियों के लगातार हमलों और आतंक के बीच युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान का अमेरिका समर्थन कर रहा है।‌ अमेरिकी जनरल मैकेंजी ने कहा, 'अमेरिका ने पिछले कई दिनों में अफगान बलों के समर्थन में हवाई हमले बढ़ाए हैं और हम आने वाले हफ्तों में समर्थन के इस ऊंचे स्तर को जारी रखने के लिए तैयार हैं।' तालिबानियों को रोकने के लिए हवाई हमला बेहद जरूरी है। जिसके लिए अफगानिस्तान के साथ अमेरिका खड़ा है।

वॉयस ऑफ अमेरिका, (वीओए) के अनुसार, अमेरिकी रक्षा अधिकारी अभी भी 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना की वापसी के अंत तक तालिबान के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमलों के साथ अफगान बलों का समर्थन करने के लिए अधिकृत हैं।

तालिबानियों ने अफ़गान के 85 प्रतिशत हिस्से पर अपने नियंत्रण का दावा करना जारी रखे हुए है। इस पर शनिवार को, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि 'तालिबान से खोए हुए क्षेत्रों को वापस लेने के प्रयासों के बीच अफगान सुरक्षा बल प्रमुख जनसंख्या केंद्रों के आसपास अपनी सेना को मजबूत कर रहे हैं। अमेरिका के देश से कुछ ही हफ्ते दूर होने के साथ, तालिबान की गति को धीमा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ऑस्टिन ने बताया कि ' पहली बात यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वे गति को धीमा कर सकते हैं, और फिर खुद को उस स्थिति में रखने में सक्षम हो सकते हैं जहां वे तालिबान को कुछ लाभ वापस ले सकते हैं, कुछ जमीन जो उन्होंने खो दी है'

वहीं तालिबानियों द्वारा हो रहे हमलों पर रक्षा सचिव ने कहा कि अफगान सैन्य नेता 'प्रतिबद्ध' हैं और तालिबान के लाभ को रोकने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, 'उनके पास क्षमताएं हैं। उनके पास प्रगति करने और तालिबान की कुछ प्रगति को कुंद करने की क्षमता है, लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है।' 

chat bot
आपका साथी