फ्रांस में कोरोना प्रतिबंधों में होगी ढील, 20 जून से हटेगा कोरोना कर्फ्यू; मास्क पहनना भी नहीं होगा अनिवार्य

अब फ्रांस में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून को फ्रांस में कोरोना कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने यह घोषणा की है। ढील दिए गए नियमों के मुताबिक अब मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं होगा।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:00 AM (IST)
फ्रांस में कोरोना प्रतिबंधों में होगी ढील, 20 जून से हटेगा कोरोना कर्फ्यू; मास्क पहनना भी नहीं होगा अनिवार्य
फ्रांस में कोरोना प्रतिबंधों में होगी ढील, 20 जून से हटेगा कोरोना कर्फ्यू; मास्क पहनना भी नहीं होगा अनिवार्य

पेरिस, एएनआइ। अब फ्रांस में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून को फ्रांस में कोरोना कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने यह घोषणा की है। ढील दिए गए नियमों के मुताबिक, अब मास्क पहनना भी अनिवार्य नहीं होगा। फ्रांसीसी प्रधानमंत्री इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 20 जून से फ्रांस में कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा और बाहर निकलने के लिए मास्क की अनिवार्यता भी खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने बताया कि रात 11:00 बजे से शुरू में नियोजित की तुलना में 10 दिन पहले कर्फ्यू हटा लिया जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या में गिरावट जारी है।

फ्रांस में एक दिन में दर्ज हो रहे 3,900 नए मामले

बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा ये घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब फ्रांस में एक दिन में लगभग 3,900 नए वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, जो मार्च-अप्रैल के चरम पर एक दिन में 35,000 से कम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस के सभी इलाकों में स्थिति अब समान हो रही है। ये पॉजिटिव रिजल्ट लगातार रहे लॉकडाउन और वैक्सीनेशन के कारण है। उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाली जगहें जैसे कि, बाजारों और खेल कूद के मैदान, रेलवे स्टेशन इन जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना आवश्यक है। गौरतलब है कि, फ्रांस की 58 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी