पूर्व ट्विटर कर्मी पर लगा Saudis के लिए जासूसी करने का आरोप, नहीं साबित हुआ दोष

ट्विटर के पूर्व कर्मचारी पर सऊदी अरब के लिए जासूसी करने के आरोप लगे है। हालांकि उसे दोषी नहीं ठहराया गया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 08:37 AM (IST)
पूर्व ट्विटर कर्मी पर लगा Saudis के लिए जासूसी करने का आरोप, नहीं साबित हुआ दोष
पूर्व ट्विटर कर्मी पर लगा Saudis के लिए जासूसी करने का आरोप, नहीं साबित हुआ दोष

सैन फ्रांसिस्को, रॉयटर्स। सऊदी अरब के लिए जासूसी करने के आरोपी एक पूर्व ट्विटर इंक कर्मचारी ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में दोषी नहीं ठहराया, हालांकि वह अभी भी हिरासत में है। इस महीने की शुरुआत में अहमद अबूआमो को अली अलबरबाह, एक अन्य पूर्व ट्विटर कर्मचारी और सऊदी शाही परिवार के लिए काम करने वाले अहमद अलमुतैरी के साथ जासूसी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।     

सुर्खियों में आइ सिलिकॉन वैली

मामला सिलिकॉन वैली को व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में आ गया। जिसमें तकनीकी कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हैं जिनके पास जानकारी पहुंचने का कोई कारण नहीं है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और एक सहयोगी के बीच एक सार्वजनिक संघर्ष भी है।

ट्विटर अकाउंट में की छेडछाड़

शिकायत के अनुसार, अबाउमो ने 2015 के प्रारंभ में सऊदी शाही परिवार के एक प्रमुख आलोचक के ट्विटर अकाउंट को बार-बार एक्सेस किया।  वह अकाउंट से जुड़े ईमेल पते और टेलीफोन नंबर को देखने में सक्षम था। शिकायत में कहा गया है कि अबाउमो ने जानकारी प्राप्त करने के लिए एक दूसरे सऊदी आलोचक के खाते को भी एक्सेस किया है। अमेरिकी अभियोजकों का तर्क है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और लेबनान के एक दोहरे नागरिक अबाउमो ने कथित सह-षड्यंत्रकारियों से बड़ी रकम के कारण का जोखिम प्रस्तुत किया है।

न्यायधीश ने दिया रिहा करना का आरोप

हालांकि, सैन फ्रांसिस्को में एक संघीय न्यायाधीश ने उन्हें अगले सप्ताह रिहा करने का आदेश दिया है, लेकिन अभियोजक उस निर्णय को अपील कर रहे हैं। बुधवार की दोपहर हुई सुनवाई के दौरान अमेरिकी जिला न्यायाधीश एडवर्ड चेन ने अभियोजन पक्ष की रिहाई के खिलाफ तर्क सुनने और गुरुवार सुबह नजरबंदी के फैसले पर विचार करने के लिए सहमति व्यक्त की। अल्ज़ाराबाह और अलमुतैरी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि ये दोनों सऊदी अरब में है।

chat bot
आपका साथी