ऑस्ट्रेलियाः पूर्व पीएम टर्नबुल के इस्तीफा, अल्पमत में आई सरकार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने शुक्रवार को संसद के निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 09:04 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाः पूर्व पीएम टर्नबुल के इस्तीफा, अल्पमत में आई सरकार
ऑस्ट्रेलियाः पूर्व पीएम टर्नबुल के इस्तीफा, अल्पमत में आई सरकार

सिडनी [रायटर]। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने शुक्रवार को संसद के निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

उनके इस्तीफे से सत्तारूढ़ लिबरल नेशनल गठबंधन की सीटें निचले सदन में 76 से घटकर 75 रह गई हैं। संसद के निचले सदन में कुल 150 सीटें हैं। इस तरह नवनियुक्त प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन की सरकार एक सीट से अल्पमत में आ गई है।

पार्टी के भीतर अपने नेतृत्व को लगातार चुनौती मिलने के बाद टर्नबुल ने पिछले हफ्ते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। टर्नबुल ने पद छोड़ने से पहले ही कह दिया था कि अगर उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया तो वह संसद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बावजूद मौरिसन को लिबरल पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया।

टर्नबुल के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर जब तक उपचुनाव नहीं हो जाता, मौरिसन सरकार अल्पमत में रहेगी। संसद में बिल पास कराने के लिए अब उन्हें निर्दलीय सांसदों पर निर्भर रहना होगा।

ऑस्ट्रेलिया में अगले साल मई में आम चुनाव होने हैं। देश में पिछला एक दशक काफी राजनीतिक उठापटक वाला रहा। इस एक दशक में देश को छह प्रधानमंत्री मिले।

chat bot
आपका साथी