कोरोना वायरस को लेकर FATF की चेतावनी, तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 से जुड़े फर्जीवाड़े

धन शोधन गतिविधियों की निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन एफएटीएफ ने कोरोना महामारी से जुड़े फर्जीवाड़ों के बढ़ने पर चिंता जताई है। एफएटीएफ का कहाना है कि इसकी वजह से दुनिया भर की सरकारें बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:20 AM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर FATF की चेतावनी, तेजी से बढ़ रहे हैं कोविड-19 से जुड़े फर्जीवाड़े
FATF ने कहा है कि हाल के दिनों में कोविड-19 से जुड़े फर्जीवाड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।

पेरिस, एपी। धन शोधन और आतंकवाद को धन मुहैया किये जाने संबंधी गतिविधियों की रोकथाम के लिये उनकी निगरानी करने वाले वैश्विक संगठन ने कोरोना वायरस से जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर चेतावनी दी है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का कहना है कि हाल के दिनों में कोविड-19 से जुड़े फर्जीवाड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।

एफएटीएफ ने कहा कि फर्जी मेडिकल आपूर्ति, वित्तीय प्रोत्साहन उपाय और ऑनलाइन घोटालों से जुड़ी धोखाधड़ी दुनिया भर में सरकारों को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है।

इसके अलावा, पेरिस स्थित संगठन ने पाकिस्तान को अपनी तथाकथित ‘ग्रे’ सूची में बरकरार रखा है। संगठन ने कहा कि यह देश उसके 27 सुझावों में छह को पूरा करने में नाकाम रहा है और आतंकवाद को धन मुहैया किये जाने के खिलाफ खासतौर पर कहीं अधिक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। वहीं, आइसलैंड और मंगोलिया को निगरानी सूची से हटा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी