विदेश मंत्री जयशंकर ने मेक्सिको के राष्ट्रपति से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की

जयशंकर ने अपना स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति ओब्राडोर को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। सोमवार को हुई मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट किया शासन की हमारी प्राथमिकताओं और तरीकों पर खुलकर वार्ता हुई।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:20 PM (IST)
विदेश मंत्री जयशंकर ने मेक्सिको के राष्ट्रपति से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की
मेक्सिको के 200वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं विदेश मंत्री

मेक्सिको सिटी, प्रेट्र। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शासन की प्राथमिकताओं एवं तरीकों पर मेक्सिको के राष्ट्रपति मैनुअल लोपेज ओब्राडोर के साथ बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने औषधि, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) और ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को विस्तार देने पर भी चर्चा की। मेक्सिको के 200वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जयशंकर तीन दिनों की यात्रा पर मेक्सिको आए हैं। विदेश मंत्री के तौर पर उत्तरी अमेरिका में स्थित इस देश की उनकी यह पहली यात्रा है। जयशंकर पिछले 41 वर्ष में मेक्सिको की यात्रा करने वाले पहले विदेश मंत्री हैं।

जयशंकर ने अपना स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति ओब्राडोर को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। सोमवार को हुई मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, 'शासन की हमारी प्राथमिकताओं और तरीकों पर खुलकर वार्ता हुई। दोनों के बीच अनुभवों और सर्वोत्तम तरीकों पर विचार साझा करने की काफी गुंजाइश है।'

इससे पहले, जयशंकर ने मेक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन के साथ 'समग्र वार्ता' की और व्यापार, निवेश एवं अंतरिक्ष समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और निकटता से एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'मैंने मेक्सिको के विदेश मंत्री के साथ समग्र वार्ता की। हमने हमारे बीच राजनीतिक सहयोग, व्यापार एवं निवेश, अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक संभावनाओं, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं वाणिज्यदूत संबंधी मामलों पर चर्चा की। हमने शासन की चुनौतियों और वैश्विक विमर्श की दिशा पर दृष्टिकोण साझा किए।'

जयशंकर ने मेक्सिको सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि आपूर्ति कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'खासकर मेक्सिको की स्वतंत्रता की वर्षगांठ पर ऐसा करना उपयुक्त था।'

बांग्लादेश के विदेश राज्यमंत्री से की मुलाकात

जयशंकर ने मैक्सिको सिटी में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के इतर बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री एम. शहरयार आलम से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने बेलीज के प्रधानमंत्री जानी ब्रिसेनो और विदेश मंत्री इमोन कर्टनी से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'उन्होंने 'वैक्सीन मैत्री' की सराहना की थी, जिसका मैंने आभार व्यक्त किया।'

chat bot
आपका साथी