यूरोप में पांच से 14 साल के बच्चों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा, डेनमार्क में ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे देश में फैला

डेनमार्क के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे देश में फैल गया है और अब इसके सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है। डेनमार्क में ओमिक्रोन के अब तक 398 मामले मिले हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:39 AM (IST)
यूरोप में पांच से 14 साल के बच्चों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा, डेनमार्क में ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे देश में फैला
डेनमार्क में ओमिक्रोन का सामुदायिक संक्रमण (फाइल फोटो)

जेनेवा, एपी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि यूरोप में पांच से 14 साल आयुवर्ग के बच्चों में कोरोना संक्रमण दर सबसे ज्यादा पाई गई है। वहीं, डेनमार्क में ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे देश में फैल गया है और उसका सामुदायिक संक्रमण हो चुका है। डब्ल्यूएचओ के यूरोप क्षेत्र के निदेशक डा. हंस क्लूज ने क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण से बच्चों और स्कूलों को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में औसत आबादी की तुलना में युवाओं में कोरोना संक्रमण दो से तीन गुना ज्यादा पाया गया है। हालांकि, बुजुर्गो और अन्य जोखिम वाले लोगों की तुलना में बच्चों में संक्रमण का स्तर हल्का है।

उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में पिछले दो महीने में कोरोना संक्रमण और उसके चलते होने वाली मौतों की संख्या दोगुना से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य टीकाकरण अंतिम उपाय होना चाहिए। इस क्षेत्र के 21 देशों में अब तक ओमिक्रोन के 432 मामले पाए गए हैं।

डेनमार्क के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे देश में फैल गया है और अब इसके सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है। डेनमार्क में ओमिक्रोन के अब तक 398 मामले मिले हैं।

ब्रिटेन में बाहर से आने वालों के लिए यात्रा पूर्व अनिवार्य निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट का नियम मंगलवार से लागू हो गया है। ओमिक्रोन के संदिग्ध मामलों के संपर्क में आने वालों के लिए भी 10 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन को पहले ही लागू कर दिया गया है। यात्रा प्रतिबंध वाले देशों से आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी क्वारंटाइन को अनिवार्य बना दिया गया है।

युगांडा में एक दिन में ओमिक्रोन के सात केस मिले

युगांडा में ओमिक्रोन वैरिएंट के सात मामले मिले हैं। ये सभी दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के रहने वाले हैं जो 29 नवंबर को युगांडा आए थे। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

स्पेन में पांच से 11 साल के बच्चों के लिए टीके को मंजूरी

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच से 11 साल के आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की मंगलवार को मंजूरी दे दी। 15 दिसंबर से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा, तब तक स्पेन में बच्चों के लिए वैक्सीन की 32 लाख डोज पहुंच जाएगी।

अफ्रीकी सफारी को प्रतिबंधों से नुकसान

यात्रा पाबंदियों से दक्षिण अफ्रीका में सफारी व्यवसाय को भारी नुकसान हो रहा है। कोरोना के मामले कम होने के बाद धीरे-धीरे व्यवसाय में रौनक लौट रही थी, लेकिन ओमिक्रोन के सामने आने के बाद कई देशों ने पाबंदियां लगा दी है, जिससे फिर झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका में 4.7 प्रतिशत लोगों को पर्यटन उद्योग में रोजगार मिला है।

chat bot
आपका साथी