फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 28000 के पार, रविवार को हुई 483 मौतें

देश में वायरस के लिए कुल 142411 लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। इसमें 61213 मरीज ठीक हो गए हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:24 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 09:24 AM (IST)
फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 28000 के पार, रविवार को हुई 483 मौतें
फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 28000 के पार, रविवार को हुई 483 मौतें

पेरिस, आइएएनएस। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को 483 अतिरिक्त कोरोना वायरस से संबंधित मौतों के साथ फ्रांस में इस महामारी से कुल मरने वालों का आंकड़ा 28,108 तक पहुंच गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पतालों ने सेवानिवृत्ति के घरों में 54 नई मौतों की सूचना दी, जो देश के कुल मृत्यु के एक तिहाई का प्रमुख हिस्सा है, जिसमें 429 लोगों की मृत्यु हुई। कोरोना वायरस संक्रमण वाले अस्पताल में लोगों की संख्या शनिवार को 19,432 से गिरकर 19,361 हो गई। बताया गया कि अब लगातार सातवें सप्ताह में मामलों में गिरावट देखी गई। गहन देखभाल में लोगों की संख्या में गिरावट की सूचना दी गई। 45 मामले की कमी से गहन देखभाल में लोगों की संख्या 2,087 तक रह गई है।

देश में वायरस के लिए कुल 142,411 लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। इसमें 61,213 मरीज ठीक हो गए हैं। फ्रांस ने अपनी पस्त अर्थव्यवस्था को फिर से जारी करने के लिए सोमवार को दो महीने के लॉकडाउन को सावधानीपूर्वक खोल दिया।

chat bot
आपका साथी