ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 620 मरीजों की मौत, कुल 65 हजार के पार पहुंचा मरनेवालों का आंकड़ा

दुनिया के दूसरे संक्रमित देश ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 620 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मरनेवालों की संख्या 65487 हो गई है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:56 PM (IST)
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 620 मरीजों की मौत, कुल 65 हजार के पार पहुंचा मरनेवालों का आंकड़ा
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 620 मरीजों की मौत, कुल 65 हजार के पार पहुंचा मरनेवालों का आंकड़ा

ब्रासीलिया, एएनआइ। दुनिया के दूसरे संक्रमित देश ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 620 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरनेवालों की संख्या 65,487 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16  लाख 26 हजार के पार हो गया है। वहीं 9 लाख 78 हजार 615 मरीज ठीक हो गए हैं। 

दूसरे नंबर ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश

ब्राजील से पहले सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख 92 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 1 लाख 32 हजार 399 तक पहुंच गया है। ब्राजील के बाद भारत सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां पर मरनेवालों का आंकड़ा 7 लाख 19 हजार के पार पुहंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 20,296 हो गई है। वहीं चौथे नंबर रूस सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।

चौथे नंबर पर रूस है संक्रमित

रूस में संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख, 87 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालो की संख्या 10,296 तक पहुंच गई है। रूस के बाद पेरु, चिली, यूके, मेक्सिको और स्पेन सबे ज्यादा संक्रमित देश है। वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार के पार पहुंच गया है। 

वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 15 लाख 79 हजार के पार पहुंच गया है। इस महामारी का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। सभी देश अपन स्तर वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं और मानव ट्रायल स्टेज तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इंसान से इंसान से फैलने वाले इस वायरस की रोकथाम के लिए ज्यादातर देशों ने अपने यहां पर लॉकडाउन भी लगाया है, लेकिन देश बढ़ती परेशानियों के चलते ज्यादातर संक्रमित देशों ने अपने यहां पर लॉकडाउन में ढील प्रदान की, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा भी बड़ा है। लॉकडाउन में मिली ढील के बाद लोगों की जिंदगी पटरी पर भी आई है। सभी लोगों को एहतियात बरतने के सलाह लगातार दी जा रही है।

 
 
chat bot
आपका साथी