COVID-19 : फिलीपींस में एक दिन में 61 लोगों की मौत, 3,109 नए मामले दर्ज

फिलीपींस में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण सर्वाधिक 61 मौतें दर्ज की गई हैं। यह अब तक एक दिन में वायरस के कारण मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 04:45 PM (IST)
COVID-19 : फिलीपींस में एक दिन में 61 लोगों की मौत, 3,109 नए मामले दर्ज
COVID-19 : फिलीपींस में एक दिन में 61 लोगों की मौत, 3,109 नए मामले दर्ज

मनीला, रायटर्स। इस समय पूरी दुनिया कोरोना (COVID-19) के प्रकोप से जूझ रही है कई देश ऐसे हैं जहां दिन पर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। फिलीपींस (Philippines) भी उन्हीं देशों में से एक है। यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। देश में हर दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। फिलीपींस में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण सर्वाधिक 61 मौतें दर्ज की गई हैं। यह अब तक एक दिन में वायरस के कारण मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इसके अलावा, देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण की 3,109 लोगों में पुष्टि की जा चुकी है। ताजा मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,913 हो गई है और मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,270 तक पहुंच गया है।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 1.96 करोड़ मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 1.96 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (Center for System Science and Engineering- CSSE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या एक करोड़ 96 लाख 53 हजार 381 हो चुकी है, जबकि मौतों का आंकड़ा सात लाख 27 हजार 101 तक पहुंच गया है।

CSSE के अनुसार, अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं यहां अब तक 49,98,105 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,62,425 लोगों की मृ्त्यु हो गई है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील (Brazil) है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 30,12,412 हो गया है और मरने वालों की संख्या 1,00,477 है। इसके अलावा संक्रमण के 21,53,010 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर भारत (India) है और 43,379 लोगों की मृत्यु यहां कोरोना के संक्रमण से हो चुकी है। इनके अलावा चौथे स्थान पर रूस और पांचवे पर दक्षिण अफ्रीका है।

chat bot
आपका साथी