Coronavirus in Brazil: ब्राजील में 28 लाख से ज्यादा मामले, 95,000 के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा

देश में 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 1154 लोगों की मृत्यु हो गई है इसके साथ ही देश में महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 95000 तक पहुंच गया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:54 AM (IST)
Coronavirus in Brazil: ब्राजील में 28 लाख से ज्यादा मामले, 95,000 के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा
Coronavirus in Brazil: ब्राजील में 28 लाख से ज्यादा मामले, 95,000 के पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा

साओ पौलो, आइएएनएस। ब्राजील में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु के साथ देश में कुल मौतों की संख्या 95 हजार से भी ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 1,154 लोगों की मृत्यु हो गई है, इसके साथ ही देश में महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 95,000 तक पहुंच गया है। वहीं, देश की अब तक 28,01,921 आबादी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुकी है। शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, यहां एक दिन में 51,603 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। इस सबके बीच देश में अब तक 19,70,767 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.84 करोड़ को पार कर गई है, जबकि लगभग 7 लाख लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, लैटिन अमेरिका के देशों में भी महामारी तेज गति से अपने पांव पसार रही है। यहां अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या भी दो लाख के पार चली गई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है और इसके बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

कोरोना वायरस की उत्पत्ति की खोज करेगा चीन और WHO

चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह डब्ल्यूएचओ के साथ कोरोना वायरस की उत्पत्ति का सुराग लगाने की योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की इस स्वास्थ्य एजेंसी के दो विशेषज्ञों का दल चीन का दौरा भी कर चुका है। वे कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने गए थे। उनका दो हफ्तों का दौरा पिछले रविवार को खत्म हो गया। बता दें कि अमेरिका समेत दुनिया के विभिन्न देश कोरोना संक्रमण को दुनियाभर में फैलने देने को लेकर चीन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी