कई देशों में अभी नहीं थमा कोरोना: बांग्लादेश में लॉकडाउन बढ़ा, जापान में फिर इमरजेंसी लगाने की मांग

बांग्लादेश में कोरोना तेजी से बढ़ने के बाद एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। संक्रमण बढ़ने के चलते जापान में भी इमरजेंसी लगाने की मांग उठने लगी है। चीन ने सोमवार को 11 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित विदेश से वायरस लाए हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:56 AM (IST)
कई देशों में अभी नहीं थमा कोरोना: बांग्लादेश में लॉकडाउन बढ़ा, जापान में फिर इमरजेंसी लगाने की मांग
बांग्लादेश में लॉकडाउन बढ़ा, जापान में फिर इमरजेंसी लगाने की मांग । फाइल फोटो।

ढाका/मेलबर्न, एजेंसियां।  बांग्लादेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ने के बाद एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। संक्रमण बढ़ने के चलते जापान में भी इमरजेंसी लगाने की मांग उठने लगी है। बांग्लादेश में हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में पिछले तीन दिनों से हर चौदह मिनट पर एक कोरोना संक्रमित की मौत हो रही है। बढ़ते मरीजों और विशेषतौर पर मरने वालों की संख्या में तेजी आने पर बांग्लादेश ने पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। यह अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। सरकार ने 5 अप्रैल से लॉकडाउन लगा रखा है। जापान में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण प्रदेश की सरकारों ने खुद ही इमरजेंसी लगाने की मांग शुरू कर दी है। ओसाका के गवर्नर ने राज्य में संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते दो सप्ताह तक इमरजेंसी लगाने की सरकार से सिफारिश की है।

न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच हवाई यात्रा शुरू मेलबर्न

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हवाई यात्रा शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च में दोनों देशों के बीच फ्लाइट के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। सोमवार को पहली फ्लाइट सिडनी से ऑकलैंड पहुंची।

जानें दुनिया का हाल

चीन : सोमवार को 11 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित विदेश से वायरस लाए हैं।

थाइलैंड: यहां स्कूल, बार और मसाज पार्लर बंद कर दिए गए हैं। एक दिन में तेरह सौ नए मामले मिले हैं।

रूस:  एक दिन में 346 मौत हुई हैं। 24 घंटे में साढ़े आठ हजार नए मरीज मिले हैं।

यूरोपीयन यूनियन: 27 देशों के इस समूह ने इस साल के लिए दस करोड़ फाइजर वैक्सीन का आर्डर दिया है।

chat bot
आपका साथी