Russia: मॉस्को में एक आवासीय इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ फाइटर कॉम्बेट ड्रोन

रूस के मध्य रियाज़ान क्षेत्र में इमारत के पास परीक्षण उड़ान के दौरान लड़ाकू ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 01:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 01:41 PM (IST)
Russia: मॉस्को में एक आवासीय इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ फाइटर कॉम्बेट ड्रोन
Russia: मॉस्को में एक आवासीय इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ फाइटर कॉम्बेट ड्रोन

मॉस्को, एएनआइ। रूस के मध्य रियाज़ान क्षेत्र में शनिवार को आवासीय इमारत के पास परीक्षण उड़ान के दौरान एक मानव रहित लड़ाकू ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ओरियन मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन रियाज़ान क्षेत्र 200 में एक छोटे शहर में परीक्षण उड़ान के दौरान मास्को अपार्टमेंट से 70 मीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्पुतनिक मीडिया ने रियाज़ान क्षेत्र के गवर्नर डेनिस अरापोव के प्रेस सचिव के बयान का हवाला देते हुए ये जानकारी दी।

बयान के अनुसार, दर्घटना के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। ये ड्रोन वाहन परीक्षण उड़ान का प्रदर्शन कर रहा था। इसे प्रोतसोवो में रनवे पर उतरना था। लेकिन, ये उड़ नहीं पाया और कुछ ही दुरी पर जाकर गिर गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओरियन एक मध्यम ऊंचाई, 1 टन के अधिकतम टेकऑफ़ वजन और 200 किलोग्राम के अधिकतम पेलोड के साथ लंबे समय तक चलने वाला ड्रोन है।             

पहले जारी किया गया था ड्रोन की वीडियो

इससे पहले रूस ने अगस्त में अपने पायलट रहित ड्रोन की पहली उड़ान का वीडियो जारी किया था। इस ड्रोन को ओक्होतनिक नाम दिया गया है। रूसी भाषा में ओक्होतनिक का मतलब होता है शिकारी। रूस ने दाना किया था कि यह ड्रोन 1,000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इतना ही नहीं, ये 5,000 (3,100 मील) किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

जब ड्रोन ने पहली परीक्षण उड़ान भी तब 20 मिनट तक ड्रोन हवा में रहा। रिमोट के जरिए ड्रोन ने टेक ऑफ और लैंडिग की थी। ये लड़ाकू विमान सुखोई कंपनी द्वारा बनाया गया था। जिसका वजन करीब 20 टन है। ये ड्रोन ,000 किलोग्राम तक भारी गाइडेड या अनगाइडेड मिसाइलें ले जा सकता है। यूरोपीय सुरक्षा के अनुसार, ड्रोन का जो बहारी हिस्सा है उसे रडार सिग्नल वाले मैटीरियल से बनाया गया है। गौरतलब है कि ओक्होतनिक के निर्माण से रूस के पास किसी भी तरह का लड़ाकू ड्रोन नहीं था। 

chat bot
आपका साथी