हांगकांग में प्रदर्शन के बीच सड़कों पर उतरे चीनी सैनिक, ईंट और बैरिकेडिंग हटाकर की सफाई

हांगकांग में शनिवार को चीन सैनिक सड़कों पर उतरे और सड़कों पर पड़े बैरिकेड्स को साफ करने में मदद की।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:29 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:28 AM (IST)
हांगकांग में प्रदर्शन के बीच सड़कों पर उतरे चीनी सैनिक, ईंट और बैरिकेडिंग हटाकर की सफाई
हांगकांग में प्रदर्शन के बीच सड़कों पर उतरे चीनी सैनिक, ईंट और बैरिकेडिंग हटाकर की सफाई

हांगकांग, आइएएनएस। हांगकांग में शनिवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। हांगकांग की सड़कों पर चीनी सैनिक उतरे और उन्हें सड़कों की बैरिकेड्स को साफ करने में मदद के लिए देखा गया। यहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पिछले पांच दिनों से शहर के यातायात को रोक रखा था। यहां यातायात तो अपने हिसाब से चल रहा है लेकिन तनाव अभी भी हवा में मंडरा रहा है क्योंकि विरोध प्रदर्शन लगातार 24वें हफ्ते में प्रवेश कर रहा है।

यह पहली बार था जब चीनी सैनिक हांगकांग में सार्वजनिक रूप से सरकार विरोधी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। जून में यहां विरोध आंदोलन भड़क उठा था।

करीब बीस पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक जो हांगकांग में विभिन्न विश्वविद्यालयों के पास कई मुख्य सड़कों पर ईंट और अन्य वस्तुओं को हटाने के लिए उतरे।

ऐसा पहली बार देखा गया कि हांगकांग में जून म जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच चीनी सेना ऐसे उतरी हो।उन्होंने बिना किसी तरह का कोई अलर्ट जारी किए शनिवार दोपहर बाद कोव्लू टोंग में बैपटिस्ट विश्वविद्यालय के पास पहुंचे और कथित तौर पर दावा किया कि उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार ऐसे सफाई का कदम उठाया है।

चीनी सैनिकों द्वारा हांगकांग जैसे अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में किया गया कोई भी कदम जो एक तथाकथित एक देश, दो सिस्टम सिद्धांत के तहत चलाया जाता है, जो एक संवेदनशील मामला है।

विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत के बाद से समय-समय पर अटकलें लगाई जाती रही हैं कि चीन हांगकांग में आंदोलन को दबाने के लिए सैनिकों को भेज सकता है, हांगकांग जो मुख्य भूमि चीन तक प्रत्यर्पण पर अब-वापस लिए गए बिल द्वारा ट्रिगर किया गया था।

chat bot
आपका साथी