ब्रिटेन के शाही टकसाल ने भी मानी मां लक्ष्मी की महिमा, गोल्ड बार पर विराजमान हैं धन की देवी

यह दुनिया में भारत की बढ़ती हैसियत का प्रमाण है कि इस बार ब्रिटेन के शाही टकसाल (रायल मिंट) से निकलने वाले सोने के बार (पट्टी) पर मां लक्ष्मी विराजमान हैं। इस गोल्ड बार को दिवाली पर ग्राहकों की मांग को देखते हुए खासतौर से तैयार किया गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:13 PM (IST)
ब्रिटेन के शाही टकसाल ने भी मानी मां लक्ष्मी की महिमा, गोल्ड बार पर विराजमान हैं धन की देवी
सोने के बार (पट्टी) पर मां लक्ष्मी पूरे वैभव के साथ विराजमान हैं।

लंदन, प्रेट्र। यह दुनिया में भारत की बढ़ती हैसियत का प्रमाण है कि इस बार ब्रिटेन के शाही टकसाल (रायल मिंट) से निकलने वाले सोने के बार (पट्टी) पर मां लक्ष्मी पूरे वैभव के साथ विराजमान हैं। इस गोल्ड बार को दिवाली पर ग्राहकों की मांग को देखते हुए खासतौर से तैयार किया गया है। मंगलवार से इस गोल्ड बार की बिक्री शुरू भी हो गई है। लक्ष्मी बार के नाम वाली यह पट्टी 20 ग्राम की है। इस पर धन की देवी मां लक्ष्मी पूरी सज धज से विराजी हैं।

रायल मिंट के 20 ग्राम गोल्ड बार पर पूरे वैभव से विराजमान हैं धन की देवी

इस बार को रायल मिंट की डिजाइनर एम्मा नोबल ने तैयार किया है। इस काम के लिए एम्मा ने कार्डिफ के स्वामी नरायण मंदिर से परामर्श लिया है। खुदरा बिक्री में 1,080 पाउंड (करीब 1.08 लाख रुपये) कीमत वाले इस बार को शाही टकसाल ने विविधता और समावेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के मुताबिक तैयार किया है। रायल मिंट में प्रेशियस मेटल्स के डिवीजनल डायरेक्टर एंड्रयू डिकी ने कहा कि दिवाली के दौरान सोना एक पारंपरिक और शुभ उपहार है। इसके लिए हम एक ऐसा उत्पाद विकसित करना चाहते थे, जिसमें सुंदरता और परंपरा दोनों शामिल हो।

उन्होंने कहा कि यह गोल्ड बार हमारी कोशिश का बेहतरीन उदाहरण है। हम कार्डिफ में श्री स्वामीनारायण मंदिर के नीलेश कबरिया के साथ काम करके खुश हैं। यह बार रायल मिंट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसकी गिफ्ट पैकेजिंग पर ओम अंकित है। पिछले साल रायल मिंट ने एक ग्राम और पांच ग्राम सोने के बार जारी किए थे। श्री स्वामीनारायण मंदिर में इस बार के दिवाली समारोह में लक्ष्मी पूजन के रूप में इस गोल्ड बार को भी पूजा जाएगा।

चार नवंबर को होने वाले समारोह में रायल मिंट के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। मंदिर के पदाधिकारी नीलेश कबरिया ने कहा कि रायल मिंट जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड को अपनी उत्पाद रेंज में हिंदू संस्कृति को शामिल करते देखना अद्भुत है। उधर रायल मिंट का कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म संस्कृति में मां लक्ष्मी की महत्वपूर्ण भूमिका से प्रेरणा मिली।

chat bot
आपका साथी