ब्राजील ने भारत बायोटेक के साथ वैक्सीन समझौते पर किया हस्ताक्षर, टीके की 2 करोड़ डोज खरीदेगा

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोवाक्सिन वैक्सीन की 2 करोड़ खुराक की खरीद के लिए भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसे स्थानीय नियामक संस्था द्वारा मंजूरी दिया जाना है। 2 करोड़ डोज आएगी ब्राजील।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:18 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:19 AM (IST)
ब्राजील ने भारत बायोटेक के साथ वैक्सीन समझौते पर किया हस्ताक्षर, टीके की 2 करोड़ डोज खरीदेगा
ब्राजील ने भारतीय कंपनी के साथ किया समझौता। (फोटो: दैनिक जागरण)

साओ पाउलो। ब्राजील ने भारत की स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक(Bharat Biotech) के साथ वैक्सीन समझौता किया है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की दो करोड़ खुराक खरीदने के लिए भारत की दवा कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के साथ समझौता किया है। हालांकि, ‘कोवैक्सीन’ के इस्तेमाल को स्थानीय नियामकों ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है। ब्राजील की ओर से यह समझौता उस दिन किया गया है, जब ब्राजील में संक्रमण से मौत का आंकड़ा ढाई लाख पर पहुंच गया है। 

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के प्रशासन ने बताया कि ‘कोवैक्सीन’ टीके की 80 लाख खुराक की पहली खेप मार्च में आएगी। 80 लाख खुराक की दूसरी खेप के अप्रैल में और अन्य 40 लाख खुराक के मई में आने की संभावना है। ब्राजील टीकों की कमी के कारण अपनी 21 करोड़ की आबादी में से केवल चार प्रतिशत लोगों को ही टीके लगा पाया है। देश की दवा कंपनी ‘प्रीसीसा मेडिकामेंटोस’ और ‘भारत बायोटेक’ दोनों में से किसी ने इस समझौते की पुष्टि नहीं की है।

अब तक ब्राज़ील ने 2.2 करोड़ लोगों की आबादी में से 4 प्रतिशत से कम का टीकाकरण किया है, कुछ शहरों में टीके की कमी के कारण पिछले सप्ताह टीकाकरण अभियान को रोक दिया गया है। हालांकि, ना तो न तो ब्राजील की प्रीसीसा(Precisa) और न ही भारत बायोटेक ने सौदे या डिलीवरी की तारीखों की पुष्टि की है।

ब्राजील में बढ़े कोरोना के मामले

ब्राजील (Brazil) में कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को ब्राजील में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 2,50,000 हो गई है। अमेरिका (America) के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मौतें ब्राजील में हुई हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण बचाव को प्रमुखता नहीं देना है।

महामारी की शुरुआत के बाद से ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने इसकी तुलना ‘फ्लू’ से की। वहीं, जिन प्रांतीय सरकारों ने कोरोना से बचने के लिए प्रतिबंध लगाए, उनकी बोलसोनारो ने आलोचना कर डाली। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को खराब कठिनाई से बचाने के लिए चालू रखना होगा। दूसरी ओर ब्राजील में लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया और बाहर निकलते रहे। भले ही वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी हद तक कम रही है।

chat bot
आपका साथी