ब्राजील में 377 से अधिक और रोगियों की कोरोना से मौत, 1 लाख 37 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के साथ -साथ कोरोना वायरस से संक्रमिच होकर मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश में एक लाक 37 हजार के पार कोरोना वायरस रोगियों की संख्या पहुंच गई है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 08:58 AM (IST)
ब्राजील में  377 से अधिक और रोगियों की कोरोना से मौत, 1 लाख 37 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा
ब्राजील में कोरोना वायरस से 377 और लोगों की मौत

दुनियाभर में तेजी से कोरोना वायरस मामलों की संख्या में उछाल हो रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से तीसरे स्थान पर ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविद -19) की मौत टोल 137,000  को पार कर गई है। देश में 377 से अधिक रोगियों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई है।

इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से होने वाले मृत्यु की कुल संख्या 137,272 हो गई है। सिन्हुआ ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को परीक्षणों में संक्रमण के 13,439 नए मामलों का पता चला, इसी के साथ कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 4,558,068 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

साओ पाउलो राज्य, देश में सबसे अधिक आबादी वाला, राष्ट्रीय महामारी का केंद्र है, जिसमें 937,332 मामले और 33,984 मौतें, उसके बाद रियो डी जनेरियो, 252,046 मामले और 172727 मौतें हुई हैं। सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से, ब्राजील ने दैनिक मौतों की संख्या और वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की है। साओ पाउलो राज्य की सरकार ने सोमवार को कहा कि गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) का प्रकोप 47.7 प्रतिशत की औसत अधिभोग दर के साथ प्रकोप की शुरुआत के बाद से अपने निम्नतम स्तर पर गिर गया। राजधानी साओ पाउलो में, देश का सबसे बड़ा शहर, दर 47% भी कम था।

जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक स्तर पर लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना वायरस के 60 लाख लोग संक्रमित हो गए हैं। अमेरिका के बाद भारत ऐसा देश हैं जहां कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार और तेजी से बढ़ रही है। भारत में फिलहाल, कोरोना से 55 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

chat bot
आपका साथी