नेपाल में सरकार के विश्वास मत से पहले ही चार मंत्रियों सहित 26 सांसदों को कोरोना, ओली की बढ़ी दिक्कतें

नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। अल्पमत में चल रही सरकार के विश्वास मत हासिल करने में कोरोना ने भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं। विशेष सत्र से पहले सरकार के चार मंत्रियों सहित 26 सांसद कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:53 PM (IST)
नेपाल में सरकार के विश्वास मत से पहले ही चार मंत्रियों सहित 26 सांसदों को कोरोना, ओली की बढ़ी दिक्कतें
नेपाल में सरकार के विश्वास मत से पहले ही चार मंत्रियों सहित 26 सांसदों को कोरोना, ओली की बढ़ी दिक्कतें

काठमांडू, आइएएनएस। नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली की दिक्कतें कम नहीं हो रही हैं। अल्पमत में चल रही सरकार के विश्वास मत हासिल करने में कोरोना ने भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं। विशेष सत्र से पहले सरकार के चार मंत्रियों सहित 26 सांसद कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

विश्वास मत हासिल करने के लिए 10 मई सोमवार का दिन नियत किया गया है। विशेष सत्र की तैयारियों के बीच सभी सांसदों का पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में सांसदों के संक्रमित होने से चिंता बढ़ गई है। संक्रमित चार मंत्रियों में दो अभी सांसद नहीं हैं। सांसदों के संक्रमित होने की जानकारी संसद के सचिव गोपाल नाथ योगी ने दी है। उन्होंने कहा कि इन सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था का फैसला स्पीकर के द्वारा किया जाएगा।

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व में काम कर रही सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए राष्ट्रपति ने विशेष सत्र बुलाया है। अब तक इस सरकार में शामिल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल ( माओवादी सेंटर ) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है।

वर्तमान में नेपाल के निचले सदन में 271 सदस्यों को विश्वास मत में भाग लेना है। प्रधानमंत्री ओली को अपनी सरकार बचाने के लिए 136 वोटों की जरूरत होगी। ज्ञात हो कि नेपाल में कोरोना संक्रमण चरम पर है। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों से मदद की अपील की है।

chat bot
आपका साथी