ऑस्ट्रेलिया लाएगा मिनटों में पानी साफ करने वाला किफायती फिल्टर

बार-बार पानी गुजरने के बाद भी एल्युमिनियम ऑक्साइड से धातु के आयन अलग नहीं होते।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:15 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया लाएगा मिनटों में पानी साफ करने वाला किफायती फिल्टर
ऑस्ट्रेलिया लाएगा मिनटों में पानी साफ करने वाला किफायती फिल्टर

मेलबर्न, प्रेट्र। लेड जैसी हानिकारक धातुओं के कारण दूषित हुए पानी को अब मिनटों में पीने योग्य बनाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स और आरएमआइटी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इसके लिए एल्युमिनियम ऑक्साइड से एक फिल्टर तैयार किया है। किफायती होने के साथ ही इस फिल्टर को कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

अब भी दस में एक यानी दुनियाभर में करीब 79 करोड़ लोग साफ पानी से वंचित हैं। एशिया और अफ्रीका के कई देशों के पानी में धातु के आयन की मात्रा सामान्य से बहुत ज्यादा है जो सेहत के लिए खतरनाक है। इन जगहों पर नया फिल्टर काफी उपयोगी साबित होगा। केवल छह से सात रुपये में बनने वाले इस फिल्टर को बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। इसे बनाने में बेहद कम ऊर्जा का इस्तेमाल होता है।

फिल्टर बनाने के लिए कमरे के तापमान पर तरल गैलियम (चांदी जैसी धातु) में एल्युमिनियम के टुकड़े मिलाए गए। इससे गैलियम की सतह पर एल्युमिनियम ऑक्साइड का निर्माण हुआ। इस एल्युमिनियम ऑक्साइड से बनी जालीनुमा शीट पानी में मौजूद लेड आदि हानिकारक धातुओं को आकर्षित कर लेती है। इससे पानी मिनटों में साफ हो जाता है।

बार-बार पानी गुजरने के बाद भी एल्युमिनियम ऑक्साइड से धातु के आयन अलग नहीं होते। इसकी वजह से नए फिल्टर से साफ किया गया पानी स्वच्छ और सुरक्षित रहता है। 

chat bot
आपका साथी