सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र से की शांतिरक्षकों के लिए बजट बढ़ाने की मांग

बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय की जनसंपर्क इकाई के अनुसार जनरल नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र से शांतिरक्षकों की सुविधाओं से संबंधित बजट बढ़ाने की अपील की है। इससे शांतिरक्षक बेहतर तरीके से अपना काम कर पाएंगे और चुनौतियों से निपट पाएंगे।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:34 PM (IST)
सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र से की शांतिरक्षकों के लिए बजट बढ़ाने की मांग
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की फाइल फोटो

ढाका, प्रेट्र। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र से शांतिरक्षकों पर होने वाले खर्च को बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके तहत शांतिरक्षकों को अच्छी सुविधाएं और संवाद-संपर्क के बेहतर उपकरण देने के लिए कहा गया है। दुनिया भर में चल रहे शांति स्थापित करने के संयुक्त राष्ट्र के अभियानों में भारतीय सैनिकों की संख्या काफी है।

बांग्लादेश की पांच दिनों की यात्रा पर पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख ने यह बात विश्व में बढ़ते टकराव के बीच संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों की भूमिका पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इससे पहले उनके बांग्लादेशी समकक्ष जनरल अजीज अहमद ने उनका स्वागत किया। यह जानकारी भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (सूचना) ने दी है।

शांतिरक्षक बेहतर तरीके से कर पाएंगे अपना काम

बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय की जनसंपर्क इकाई के अनुसार जनरल नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र से शांतिरक्षकों की सुविधाओं से संबंधित बजट बढ़ाने की अपील की है। इससे शांतिरक्षक बेहतर तरीके से अपना काम कर पाएंगे और चुनौतियों से निपट पाएंगे।

कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन से जुड़े माली के लेफ्टिनेंट जनरल डेनिस गिलेंस्पोरी, लेफ्टिनेंट जनरल सिडकी डेनियल ट्राओर और भूटान की सेना के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल दार्जी रिनचेन भी मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन थे। बांग्लादेश की सेना की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम वहां के राष्ट्रपिता बंग बंधु शेख मुजीबउर रहमान की जन्मशती के मौके पर आयोजित हुआ।

chat bot
आपका साथी