आर्मीन लाशेट संभालेंगे मर्केल की रूढ़िवादी पार्टी का नेतृत्व, 521 वोटों से दर्ज की जीत

लाशेट ने एक ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान रूढ़िवादी और एक समय मर्केल के प्रतिद्वंद्वी रहे फ्रेडरिक मर्ज को हराया। लाशेट को जहां 521 वोट मिले वहीं मर्ज को 466 वोटों से संतोष करना पड़ा। तीसरे उम्मीदवार और प्रख्यात सांसद नॉबर्ट रोएटगेन मतदान के पहले दौर में ही बाहर हो गए।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:51 PM (IST)
आर्मीन लाशेट संभालेंगे मर्केल की रूढ़िवादी पार्टी का नेतृत्व,  521 वोटों से दर्ज की जीत
जर्मन नेता आर्मीन लाशेट की फाइल फोटो।

बर्लिन, एपी। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की रूढ़िवादी पार्टी सीडीयू (क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन) का नेतृत्व अब आर्मीन लाशेट करेंगे। वह देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के गवर्नर हैं। मर्केल का वारिस ढूंढने की दिशा में यह पहला बड़ा कदम है।

लाशेट ने एक ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान रूढ़िवादी और एक समय मर्केल के प्रतिद्वंद्वी रहे फ्रेडरिक मर्ज को हराया। लाशेट को जहां 521 वोट मिले वहीं मर्ज को 466 वोटों से संतोष करना पड़ा। तीसरे उम्मीदवार और प्रख्यात सांसद नॉबर्ट रोएटगेन मतदान के पहले दौर में ही बाहर हो गए।

26 सितंबर को चांसलर पद के लिए होना है चुनाव

जर्मनी में 26 सितंबर को चांसलर पद के लिए चुनाव होना है और लाशेट ने पार्टी का नेतृत्व करने की क्षमता भी हासिल कर ली है, लेकिन अभी भी यह निश्चित नहीं है कि लाशेट ही चांसलर पद के लिए उम्मीदवार होंगे। हां, यह जरूर है कि अगर उनकी जगह कोई और प्रत्याशी बना तो उनकी सहमति जरूरी होगी।

वर्ष 2005 से लगातार चांसलर रहने वाली मर्केल ने 2018 के अंत में घोषणा की थी कि वह पांचवां कार्यकाल नहीं चाहती हैं। उन्होंने सीडीयू का अध्यक्ष पद भी छोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी