बेनतीजा रहा एपेक सम्मेलन, US-चीन की तनातनी से बढ़ा ड्रामा; बुलानी पड़ी पुलिस

Apec conference 2018, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार पर बढ़ी तनातनी के चलते एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) फोरम की बैठक बेनतीजा रही।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:38 AM (IST)
बेनतीजा रहा एपेक सम्मेलन, US-चीन की तनातनी से बढ़ा ड्रामा; बुलानी पड़ी पुलिस
बेनतीजा रहा एपेक सम्मेलन, US-चीन की तनातनी से बढ़ा ड्रामा; बुलानी पड़ी पुलिस

पोर्ट मोरेस्बी, प्रेट्र। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार पर बढ़ी तनातनी के चलते एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) फोरम की बैठक बेनतीजा रही। एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन मेजबान देश पापुआ न्यू गिनी के विदेश मंत्री को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके साथ ही एपेक के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ कि बैठक खत्म होने के बाद संयुक्त आधिकारिक बयान पर भी सहमति नहीं बन पाई।

सूत्रों के मुताबिक चीन के अधिकारी और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पापुआ न्यू गिनी के विदेश मंत्री रिम्बिंक पैटो के दफ्तर में जबरन घुसना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका गया। सम्मेलन में शामिल एक सूत्र ने बताया कि पैटो के दफ्तर के बाहर पुलिस को तैनात किया गया। सूत्र ने बताया कि चीन के अधिकारी पैटो के साथ अलग से वार्ता करना चाह रहे थे, लेकिन पैटो ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया। हालांकि, चीन ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि क्षेत्रीय बैठक में चीन के अधिकारियों ने हंगामा किया हो। इससे पहले इसी वर्ष सितंबर में एक सम्मेलन के दौरान चीन से माफी मांगने को कहा गया था। उस समय चीन के अधिकारी इस बात पर बैठक छोड़कर चले गए थे कि मेजबान ने उनके दूत को अपनी बारी से पहले बोलने की इजाजत नहीं दी थी।पोर्ट मोर्सबी में रविवार को हुए घटनाक्रम और किसी आधिकारिक बयान पर नहीं पहुंच पाने से एपेक की प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी