पेगासस के दुरुपयोग पर इजरायल में होगी बैठक

हारेट्स अखबार ने मंगलवार को अपनी खबर में बताया कि विदेश मंत्रालय और रक्षा समिति न सिर्फ एनएसओ और इसके साफ्टवेयर पर चर्चा करेगी बल्कि हालिया महीनों में चर्चा में रहीं अन्य इजरायली कंपनियों के बारे में भी बातचीत होगी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:49 PM (IST)
पेगासस के दुरुपयोग पर इजरायल में होगी बैठक
मीटिंग के दौरान इस तरह के और भी मामले उजागर होने की आशंका

यरुशलम, प्रेट्र। इजरायल की शीर्ष रक्षा समिति आक्रामक साइबर हथियारों के इस्तेमाल पर एक विशेष बैठक करने जा रही है। यह बैठक एनएसओ समूह के पेगासस साफ्टवेयर के कथित दुरुपयोग को लेकर हुई अंतरराष्ट्रीय आलोचना के मद्देनजर बुलाई गई है। यह भी आशंका है कि इस तरह के और भी मामले उजागर हो सकते हैं। क्योंकि कई अन्य इजरायली कंपनियों की ओर से भी दूसरे देशों को इस तरह के साफ्टवेयर की आपूर्ति की गई है।

हारेट्स अखबार ने मंगलवार को अपनी खबर में बताया कि विदेश मंत्रालय और रक्षा समिति न सिर्फ एनएसओ और इसके साफ्टवेयर पर चर्चा करेगी बल्कि हालिया महीनों में चर्चा में रहीं अन्य इजरायली कंपनियों के बारे में भी बातचीत होगी। यह बैठक नौ अगस्त को बुलाने की खबर है। हालांकि समिति के अध्यक्ष राम बेन बराक ने इससे इन्कार किया है।

बता दें कि अपने निगरानी साफ्टवेयर पेगासस को लेकर विवादों में आई कंपनी एनएसओ समूह के खिलाफ इजरायल में जांच भी शुरू हो गई है। कई देशों की सरकारें इस कंपनी के जासूसी साफ्टवेयर पेगासस की ग्राहक हैं। इन सरकारों द्वारा इस साफ्टवेयर के जरिये कराए गए जासूसी के चलते यह कंपनी दुनिया के निशाने पर आ गई है।

यह भी पढ़ें : वुहान में तेजी से फैल रहा कोरोना, पूरा शहर किया सील; अमेरिका और ब्रिटेन में भी बढ़ी चिंता

यह भी पढ़ें : अफगान विदेश मंत्री ने कहा, तालिबान के साथ मिलकर तबाही मचा रहे लश्कर आतंकी; लगाई मदद की गुहार

chat bot
आपका साथी