इंडोनेशिया में इस साल जून तक 1031 मेडिकल वर्कर की कोरोना से मौत, अधिकारियों ने जारी किया आंकड़ा

इंडोनेशिया में भी भारी संख्या में इस वायरस से लोग संक्रमित हुए है। अधिकारियों ने बताया कि देश में साल 2020 मार्च महीने में शुरू हुई महामारी से अबतक 1031 मेडिकल वर्कर कोरोना से मौत हुई है। 20 जुलाई तक यहां पर प्रतिबंध भी लगाया गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:49 AM (IST)
इंडोनेशिया में इस साल जून तक 1031 मेडिकल वर्कर की कोरोना से मौत, अधिकारियों ने जारी किया आंकड़ा
इंडोनेशिया में महामारी से इस साल जून तक 1031 मेडिकल वर्कर की कोरोना से मौत

जकार्ता, आइएएनएस। कोरोना वायरस से दुनिया के तमाम देश बुरी तरह से जूझ रहे है। इंडोनेशिया में भी भारी संख्या में इस वायरस से लोग संक्रमित हुए है। अधिकारियों ने बताया कि देश में साल 2020 मार्च महीने में शुरू हुई महामारी से अबतक 1031 मेडिकल वर्कर कोरोना से मौत हुई है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह जून 2021 तक का आंकड़ा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशियाई अस्पताल संघ (PERSI) के महासचिव लिया गार्डेनिया पार्टकुसुमा ने सोमवार को कहा कि संक्रमितों में 405 सामान्य चिकित्सक, 43 दंत चिकित्सक, 328 नर्स, 160 दाइयों और 95 अन्य लोग शामिल हैं। 

बता दें कि इंडोनेशिया में मई के बाद कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैला, जिसकी चपेट में कई मेडिकल वर्कर और मरीज आए। इस बीच कोरोना से ठीक होने के बाद मेडिकल वर्कर को आराम करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाया। यहा पर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंडोनेशिया सरकार ने 20 जुलाई तक इमरजेंसी कम्युनिटी एक्टिविटी पर प्रतिबंध लगाया है।

इंडोनेशिया में कोरोना की ताजा स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय  के मुताबिक,  इंडोनेशिया में सोमवार को 29,745 नए संक्रमि मामले दर्ज किए है। मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों की संख्या 558 से बढ़कर 61,140 हो गई। इसके साथ ही 14,416 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,942,690 हो गई। बता दें यह वायरस देश के सभी 34 प्रांतों में फैल चुका है।

chat bot
आपका साथी