तुर्की : US से जुड़े 695 मुस्लिमों के अभियोजकों ने जारी किया वारंट, 2016 में ख्‍तापलट के प्रयास में शामिल

15 जुलाई 2016 को अधिकारियों के एक समूह ने तुर्की राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को उखाड़ फेंकने की कोशिश की थी। इस दौरान कुछ 250 लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए थे।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 02:30 PM (IST)
तुर्की : US से जुड़े 695 मुस्लिमों के अभियोजकों ने जारी किया वारंट, 2016 में ख्‍तापलट के प्रयास में शामिल
तुर्की : US से जुड़े 695 मुस्लिमों के अभियोजकों ने जारी किया वारंट, 2016 में ख्‍तापलट के प्रयास में शामिल

अंकारा, एजेंसी । 2016 में एक असफल तख्‍तापलट के प्रयास के लिए तुर्की द्वारा दोषी ठहराए गए व अन्‍य मामलों में अमेरिका से जुड़े 695 मुस्लिमों के अभियोजकों ने वारंट जारी किया है। 

अनाडोलू एजेंसी ने कहा कि अभियोजक 2009 में पुलिस पदोन्नति परीक्षा में धोखाधड़ी करने के संदेह में 467 लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 157 सैन्य अधिकारियों के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है। उनमें से 101 अभी भी सक्रिय ड्यूटी पर हैं  और 71 न्याय मंत्रालय के कर्मी। 15 जुलाई, 2016 को, अधिकारियों के एक समूह ने तुर्की राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को उखाड़ फेंकने की कोशिश की थी।

असफल प्रयास के दौरान कुछ 250 लोग मारे गए और 2,000 से अधिक घायल हुए थे। तख्तापलट के बाद से कार्रवाई में सैन्य कर्मियों सहित लगभग 77,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 130,000 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1999 से संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्वासित निर्वासन में रह रहे गुलेन ने तख्तापलट के प्रयास में शामिल होने से इनकार किया।

तुर्की में चार बार सेना की ओर से तख़्तापलट हो चुका है। तुर्की में 1960, 1971, 1980 में तख़्तापलट हुआ, तब सैनिकों और सेनाध्यक्ष के बीच बहुत तालमेल के साथ ऐसा हुआ था। 2016 में चौथी बार तख्‍तापलट का प्रयास किया गया था। तुर्की के राष्ट्रपति की वफ़ादार सेना ने दावा किया है कि सैनिक तख़्तापलट की कोशिशों को नाकाम कर दिया था।  

chat bot
आपका साथी