खशोगी हत्याकांड: तुर्की ने किया कई और सुबूत होने का दावा

तुर्की के हुर्रियत अखबार के स्तंभकार अब्दुल कादिर सेल्वी ने दावा किया है कि तुर्की के पास दो ऑडियो हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:46 PM (IST)
खशोगी हत्याकांड: तुर्की ने किया कई और सुबूत होने का दावा
खशोगी हत्याकांड: तुर्की ने किया कई और सुबूत होने का दावा

इस्तांबुल, एएफपी। सऊदी मूल के अमेरिकी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में तुर्की के पास ऑडियो सहित कई और सुबूत मौजूद हैं। ये सुबूत खशोगी मामले में सऊदी अरब की तरफ से दिए गए बयान के उलट हैं।

तुर्की के हुर्रियत अखबार के स्तंभकार अब्दुल कादिर सेल्वी ने दावा किया है कि तुर्की के पास दो ऑडियो हैं। सात मिनट के पहले ऑडियो से साबित होता है कि खशोगी की गला घोंटकर हत्या की गई थी। जबकि, 15 मिनट के दूसरे ऑडियो से स्पष्ट होता है कि खशोगी की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी।

सऊदी अरब के अभियोजक ने गुरुवार को कहा था कि खशोगी की हत्या में दोषी पांच अधिकारियों को मौत की सजा हो सकती है। लेकिन इस हत्या में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की भागीदारी के सुबूत नहीं हैं। प्रिंस सलमान के मुखर आलोचक 59 वर्षीय खशोगी की गत दो अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में हत्या कर दी गई थी। तुर्की के मुताबिक, इस वारदात को सऊदी से आई एक टीम ने अंजाम दिया था और इस हत्या का आदेश सऊदी सरकार के सर्वोच्च स्तर से दिया गया था।

chat bot
आपका साथी