अफगानिस्तान में शांति के लिए शीर्ष नेताओं ने की बैठक, हाई पीस काउंसिल के प्रमुख ने भी लिया हिस्सा

इस बैठक का आयोजन अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के हालिया बयान के बाद मद्देनजर किया गया है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 10:02 PM (IST)
अफगानिस्तान में शांति के लिए शीर्ष नेताओं ने की बैठक, हाई पीस काउंसिल के प्रमुख ने भी लिया हिस्सा
अफगानिस्तान में शांति के लिए शीर्ष नेताओं ने की बैठक, हाई पीस काउंसिल के प्रमुख ने भी लिया हिस्सा

काबुल, आइएएनएस। देश में शांति की स्थापना के लिए अफगानिस्तान के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को एक बैठक की। अफगान सरकार के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला की अगुआई में हुई इस बैठक में पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, पूर्व उप राष्ट्रपति मुहम्मद यूनुस और हाई पीस काउंसिल के प्रमुख मुहम्मद करीम खलीली ने हिस्सा लिया। बैठक में अब्दुल्ला ने कहा कि राजनेता देश में शांति स्थापना की कोशिशों में साझीदार बनें और अपने व्यक्तिगत एजेंडे को आगे बढ़ाने के बजाय एकजुटता पर जोर दें।

इस बैठक का आयोजन अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के हालिया बयान के बाद मद्देनजर किया गया। गनी ने स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से इतर कहा था कि अब्दुल्ला और करजई जैसे शीर्ष नेताओं के पास शांति स्थापना को लेकर कोई योजना नहीं है। देश में शांति स्थापना के लिए अमेरिका और आतंकी संगठन तालिबान की वार्ता काफी आगे बढ़ चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम को लेकर समझौता के करीब हैं।

chat bot
आपका साथी