सीरिया के इदलिब क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में नौ बार हमला किया गया: रूस रिकान्सिलिएशन सेंटर

सीरिया में जंग लड़ रहे संगठनों के बीच सुलह के लिए स्थापित रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित ने एक ब्रीफिंग में कहा कि जबात अल-नुसरा आतंकवादी समूह ने पिछले 24 घंटों में सीरिया के इदलिब डी-एस्केलेशन जोन में नौ बार गोलाबारी की।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:07 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:07 AM (IST)
सीरिया के इदलिब क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में नौ बार हमला किया गया: रूस रिकान्सिलिएशन सेंटर
सीरिया के इदलिब क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में नौ बार हमला किया गया: रूस रिकान्सिलिएशन सेंटर

दमिश्क, एएनआइ। सीरिया में जंग लड़ रहे संगठनों के बीच सुलह के लिए स्थापित रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित ने एक ब्रीफिंग में कहा कि जबात अल-नुसरा आतंकवादी समूह ने पिछले 24 घंटों में सीरिया के इदलिब डी-एस्केलेशन जोन में नौ बार गोलाबारी की। रियर एडमिरल वादिम कुलित ने कहा, 'पिछले एक दिन में इदलिब डी-एस्केलेशन जोन में जबात अल-नुसरा आतंकवादी समूह की जगह से नौ बार गोलाबारी की घटना दर्ज की गई।'

उन्होंने कहा, 'अलेप्पो प्रांत में पांच और इदलिब में चार हमले दर्ज किए गए।' रियर एडमिरल कुलित ने कहा कि अलेप्पो प्रांत में आतंकवादियों द्वारा सरकारी सैनिकों के ठिकानों पर मशीन-गन की आग में एक सीरियाई सैनिक घायल हो गया।

बता दें कि सीरियाई अरब गणराज्य में शरणार्थियों के आंदोलन पर विरोधी पक्षों के सुलह और नियंत्रण के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय का केंद्र फरवरी 2016 में स्थापित किया गया था। इसके कार्यों में अवैध सशस्त्र समूहों और शत्रुता की समाप्ति के शासन में शामिल होने वाली व्यक्तिगत बस्तियों के साथ-साथ मानवीय सहायता के वितरण के समन्वय पर समझौतों पर हस्ताक्षर करना शामिल है।

chat bot
आपका साथी