सीरिया में जंगल में आग लगाने वाले 24 लोगों को फांसी, 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा

सीरिया (syria) ने 24 लोगों को मौत की सजा (syria ke jungle me aag) दी है जिन्होंने जानबूझकर जंगलों में आग लगाई थी। सीरिया में पिछले साल जंगलों में व्यापक आग लगी थी । जिसमें तीन लोग मारे गए थे। हजारों एकड़ जंगल ख़ाक हो गए थे।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:49 AM (IST)
सीरिया में जंगल में आग लगाने वाले 24 लोगों को फांसी, 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा
सीरिया में जंगल में आग लगाने वाले 24 लोगों को फांसी।(फोटो: प्रतीकात्मक)

बेरूत (लेबनान)। सीरिया में जंगल में आग लगाने के मामले में 24 लोगों को फांसी दे दी गई है और 11 लोगों को कठोर श्रम के साथ उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सीरिया के न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। पश्चिमोत्तर सीरिया में पिछले साल जंगलों में आग लगाई गई थी। सरकार ने कहा कि इस मामले को आतंकवाद के रूप में लिया गया और उसी के मुताबिक दोषियों को सजा दी गई। दोषियों की करतूत से न सिर्फ लोगों की मौत हुई, बल्कि सरकारी और निजी संपत्ति, खेत, जंगल और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा।

इस आग में 32,000 एकड़ में फसल जलकर खाक हो गई थी और किसानों को करीब 2.4 करोड़ डालर (करीब 200 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था।इतनी कठोर सजा पर मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैरान हैं, जिन्होंने एक दशक के गृहयुद्ध में भीषण क्रूरता देखी है। उस समय राष्ट्रपति बशर असद की सरकार ने अपने ही लोगों पर बम बरसाए थे और विद्रोही समुदायों पर सख्त पाबंदियां लगाई थीं। तब सीरिया की जेलों से अनगिनत कैदी लापता हो गए थे।

chat bot
आपका साथी