सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान समेत छह देशों से हटाया प्रतिबंध, यात्रियों को मिलेगा सीधा प्रवेश

सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान समेत छह देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इन देशों से आने वाले यात्री जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है उन्हें सऊदी में सीधा प्रवेश दिया जाएगा ।

By Amit SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:46 PM (IST)
सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान समेत छह देशों से हटाया प्रतिबंध, यात्रियों को मिलेगा सीधा प्रवेश
Saudi Arabia removes restrictions from six countries including India Pakistan

जेद्दा, एजेंसियां: भारत और पाकिस्तान से सऊदी अरब की यात्रा करने वाले लोगों के बड़ी राहत की खबर है। सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान समेत छह देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, इन देशों से आने वाले यात्री जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है उन्हें सऊदी में सीधा प्रवेश दिया जाएगा।

कोरोना के मद्देनजर था प्रतिबंध

सऊदी ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया था। अरब न्यूज के मुताबिक, नए दिशा-निर्देश के तहत पूरा टीकाकरण वाले प्रवासियों को सऊदी अरब में सीधे प्रवेश की अनुमति होगी। ऐसे लोगों को प्रवेश से पहले किसी तीसरे देश में 14 दिन क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय के अनुसार, एक दिसंबर से यह दिशा-निर्देश प्रभावी हो जाएगा। इन देशों से आने वाले लोगों को टीकाकरण के बावजूद पांच दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा।

यात्रियों को मिलेगा सीधा प्रवेश

आपको बतादें, गत फरवरी में कोरोना के मामलों में तेजी पर सऊदी ने सीधे प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यात्रा प्रतिबंध वाले देशों में लेबनान, यूएई, मिस्र, तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, स्वीडन, ब्राजील, अर्जेटीना, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, भारत, इंडोनेशिया और जापान को शामिल किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी शुरू

गौरतलब है कि, भारत ने भी 15 दिसंबर के सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला कर लिया है। पिछले साल 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने विदेश यात्राओं के लिए उड़ानों को फिर शुरू करने का मन बना लिया है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर के तीसरे हफ्ते यानी 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी