गाजा संघर्ष विराम को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री का इस्तीफा

लिबरमैन ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए पत्रकारों से कहा, मंगलवार को क्या हुआ, आतंक के सामने घुटने टेक दिए गए।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 12:39 AM (IST)
गाजा संघर्ष विराम को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री का इस्तीफा
गाजा संघर्ष विराम को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री का इस्तीफा
यरुशलम, एएफपी। गाजा संघर्ष विराम को लेकर इजरायल सरकार मुश्किलों में फंस गई है। इस समझौते के चलते उभरे मतभेदों को लेकर रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमैन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया और समय से पहले चुनाव कराने की मांग की।

लिबरमैन ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए पत्रकारों से कहा, 'मंगलवार को क्या हुआ, आतंक के सामने घुटने टेक दिए गए। हम अब दीर्घकालीन सुरक्षा के बदले थोड़े समय की शांति खरीद रहे हैं।' इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार से अपनी पार्टी के हटने का एलान भी कर दिया। उनके इस फैसले से नेतन्याहू सरकार संसद में महज एक सीट से बहुमत में रह गई है।

लिबरमैन ने कहा, 'हमें चुनाव के लिए यथाशीघ्र एक तारीख पर सहमत हो जाना चाहिए।' इससे पहले नेतन्याहू ने संघर्ष विराम का यह कहते हुए बचाव किया कि इससे गाजा में साल 2014 से इजरायल और फलस्तीन आतंकियों में छिड़ा संघर्ष समाप्त हो गया।

chat bot
आपका साथी