प्रतिबंधों के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे ईरान ने अमेरिका पर ठोका मुकदमा

Iran files lawsuit against US अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते कोरोना संकट में मुश्किलों का सामना कर रहे ईरान ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अमेरिका पर मुकदमा ठोक दिया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:24 PM (IST)
प्रतिबंधों के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे ईरान ने अमेरिका पर ठोका मुकदमा
प्रतिबंधों के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे ईरान ने अमेरिका पर ठोका मुकदमा

तेहरान, आइएएनएस। अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते कोरोना संकट में मुश्किलों का सामना कर रहे ईरान ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अमेरिका पर मुकदमा ठोक दिया है। तेहरान टाइम्स ने ईरानी राष्ट्रपति के कानूनी सलाहकार के हवाले से कहा है कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान भी प्रतिबंधों को बनाए रखना अमेरिका का एक अमानवीय कदम है। यह मानवाधिकारों के खिलाफ भी है। इन प्रतिबंधों के चलते कोरोना से निपटने में ईरान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई, 2018 में ईरान के साथ परमाणु समझौता खत्म कर उस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे तभी से दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है। बीते दिनों ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यही नहीं ईरान ने मामले में इंटरपोल से राष्ट्रपति ट्रंप समेत दर्जनों अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में मदद मांगी थी। ट्रंप के खिलाफ ये गिरफ्तारी वारंट बगदाद में हुए उस ड्रोन हमले (Drone Strike) को लेकर जारी हुआ था जिसमें ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हुई थी।

हाल ही में इजरायल ने साइबर हमला करके ईरान के परमाणु ठिकाने को बर्बाद कर दिया था। एक धमाका यूरेनियम संवर्धन केंद्र में हुआ था जबकि दूसरा विस्फोट मिसाइल निर्माण केंद्र में हुआ था। कुवैती अखबार अल जरीदा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों को पिछले दिनों अंजाम दिया गया। इन हमलों को लेकर ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायली हमले से ईरान का परमाणु कार्यक्रम लगभग दो महीने पीछे चला गया है। बीते दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने की मांग की थी। 

chat bot
आपका साथी