इजरायल-गाजा सीमा पर झड़प में तीन फलस्तीनियों की मौत, 248 घायल

इजरायली सैनिकों की कार्रवाई में तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 05:19 PM (IST)
इजरायल-गाजा सीमा पर झड़प में तीन  फलस्तीनियों की मौत, 248 घायल
इजरायल-गाजा सीमा पर झड़प में तीन फलस्तीनियों की मौत, 248 घायल

यरुशलम, आइएएनएस। इजरायल-गाजा सीमा पर फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजरायली सैनिकों के बीच हुए टकराव में तीन फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई व 248 घायल हो गए। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कद्रा ने कहा,'इजरायल से लगती गाजा पट्टी सीमा पर हजारों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे। इस दौरान इजरायली सैनिकों की कार्रवाई में तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। गंभीर चोट लगने से 120 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।'

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को गाजा पट्टी से लगती इजरायल सीमा पर हजारों फलस्तीनी 25वें 'ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न' में हिस्सा लेने के लिए एकत्र हुए थे। इजरायल विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी फलस्तीनी झंडा लहरा रहे थे। कुछ ने जलते हुए गुब्बारे इजरायल की तरफ छोड़े।

वहीं कुछ प्रदर्शनकारी सीमा पर लगी तारे काट कर इजरायली सीमा में दाखिल हो गए। इजरायली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि प्रदशर्नकारियों ने सीमा पर स्थित उनके सैन्य ठिकाने पर तीन बम फेंके और दर्जनों जलते गुब्बारे इजरायल की तरफ छोड़े जिससे कई स्थानों पर आग लग गई। इस साल मार्च से हर शुक्रवार फलस्तीनी मार्च में हिस्सा लेने के लिए इजरायल सीमा पर जमा होते हैं।

chat bot
आपका साथी