उइगर महिलाओं को लेकर किया पोस्ट, ट्विटर ने अमेरिका स्थित चीनी दूतावास का अकाउंट किया बंद

ट्विटर के अधिकारी ने कहा कि किसी भी धर्म जाति और नस्ल के बारे में अमानवीय टिप्पणी कंपनी की नीति के खिलाफ है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले में कुछ भ्रम की स्थिति हुई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:50 PM (IST)
उइगर महिलाओं को लेकर किया पोस्ट, ट्विटर ने अमेरिका स्थित चीनी दूतावास का अकाउंट किया बंद
ट्विटर ने चीनी दूतावास का अकाउंट किया बैन

शंघाई, एजेंसियां। ट्विटर ने अमेरिका स्थित चीनी दूतावास का ट्विटर अकाउंट बंद (लॉक) कर दिया है। दूतावास ने शिनजियांग के उइगर महिला के मामले में अपनी नीति का बचाव करने संबंधी ट्वीट किया था। सोशल मीडिया कंपनी ने इस ट्वीट को अमानवीय बताते हुए अकाउंट को बंद कर दिया है। दूतावास ने शिनजियांग प्रांत के यातना शिविर में रखी गई महिलाओं के संबंध में दावा किया था कि अब वह स्वतंत्र हैं और बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं रह गई हैं। ट्वीट सात जनवरी को किया गया और ट्विटर ने अकाउंट को नौ जनवरी को बंद कर दिया।

ट्विटर के अधिकारी ने कहा कि किसी भी धर्म, जाति और नस्ल के बारे में अमानवीय टिप्पणी कंपनी की नीति के खिलाफ है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले में कुछ भ्रम की स्थिति हुई है। यह दूतावास की जिम्मेदारी है कि वह गलत सूचना के बारे में सही स्थिति स्पष्ट करे और सच सामने लाए।

chat bot
आपका साथी