भारत और चीन के साथ संबंधों में संतुलन बनाकर चलेगा नेपाल, नारायण खडका बने नेपाल के विदेश मंत्री

नेपाल में विदेश मंत्री बने नारायण खडका ने भारत और चीन के साथ मैत्रीपूर्ण और संतुलित संबंधों पर जोर दिया है। दोनों पड़ोसी देशों से संबंधों और विदेश नीति के विषय में वह राजनीतिक दलों के साथ सहमति बनाकर कार्य करेंगे।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:35 PM (IST)
भारत और चीन के साथ संबंधों में संतुलन बनाकर चलेगा नेपाल, नारायण खडका बने नेपाल के विदेश मंत्री
नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खडका ने भारत और चीन के साथ मैत्रीपूर्ण और संतुलित संबंधों पर जोर दिया है।

काठमांडू, पीटीआइ। नेपाल में विदेश मंत्री बने नारायण खडका ने भारत और चीन के साथ मैत्रीपूर्ण और संतुलित संबंधों पर जोर दिया है। दोनों पड़ोसी देशों से संबंधों और विदेश नीति के विषय में वह राजनीतिक दलों के साथ सहमति बनाकर कार्य करेंगे। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की सिफारिश पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने खडका को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

संवाददाताओं से बातचीत में खडका ने कहा, वह दोनों प्रमुख पड़ोसी देशों-भारत और चीन के साथ अत्यंत मैत्रीपूर्ण और संतुलित संबंधों के लिए प्रयास करेंगे। भिन्न-भिन्न सरकारों में विदेश नीति की अलग-अलग प्राथमिकताओं के सवाल पर खडका ने कहा, वह सभी दलों के नेताओं के साथ वार्ता कर आम सहमति से विदेश नीति पर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मिलेनियम चैलेंज कार्पोरेशन (एमसीसी) काम्पैक्ट एग्रीमेंट पर देश के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। 50 करोड़ डालर (करीब 3,700 करोड़ भारतीय रुपये) का यह अनुदान अमेरिका नेपाल में पनबिजली योजनाओं की वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए देगा। इसके जरिये नेपाल अपनी बिजली भारत को बेच सकेगा।

साथ ही इस धनराशि के एक हिस्से से नेपाल का रोड नेटवर्क भी बेहतर किया जाएगा। अमेरिका और नेपाल के बीच यह समझौता 2017 में हुआ है। इस समझौते को लेकर नेपाल के राजनीतिक दलों में बहस छिड़ी हुई है। कहा जा रहा है कि अमेरिका यह अनुदान अपनी हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र की रणनीति के तहत दे रहा है।

खडका ने कहा, वह विदेश मंत्रालय में व्यापक बदलाव भी करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र में भाग लेकर लौटने के बाद नए राजदूतों की नियुक्ति की जाएगी। बुधवार को ही खडका नेपाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। जुलाई में बनी देउबा सरकार में खडका पांचवें कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डाक्टरेट की है। 

chat bot
आपका साथी