चीन: मुसीबत में पड़े लॉ स्कूल के लेक्चरर, बहुविवाह की वकालत कर दिया था ये बयान

ईस्ट चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिकल साइंस में इंटरनेशनल लॉ के एसोसिएट प्रोफेसर बाओ यिनान ( Bao Yinan)ने अपने वीचैट मूमेंट्स (WeChat Moments) प्लेटफार्म पर लिखा कि चीन के कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में शिक्षकों को शादी को लेकर विशेष अधिकार मिलने चाहिए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:23 PM (IST)
चीन: मुसीबत में पड़े लॉ स्कूल के लेक्चरर, बहुविवाह की वकालत कर दिया था ये बयान
बहुविवाह की वकालत करना पड़ा भारी, निलंबित हुए लॉ स्कूल के लेक्चरर

 बीजिंग, प्रेट्र। चीन के शीर्ष लॉ स्कूल के एक लेक्चरर को बहुविवाह की वकालत करना मुसीबत साबित हुआ। दरअसल लेक्चरर ने कुछ बुद्धिजीवियों के लिए बहुविवाह (polygamy) की अनुमति देने की वकालत की जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। ईस्ट चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिकल साइंस में इंटरनेशनल लॉ के एसोसिएट प्रोफेसर बाओ यिनान ( Bao Yinan) ने अपने वीचैट मूमेंट्स (WeChat Moments) प्लेटफार्म पर लिखा कि विवाह और आजीवन भत्तों के मामले में चीनी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के साथ 'विशेष व्यवहार’ किया जाना चाहिए। यह सोशल मीडिया मंच सिर्फ मित्रों के लिए ही है। 

हांग कांग की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में सोमवार को यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार बहुविवाह के बारे में लेक्चरर का उक्त बयान मंचों पर लीक हो गया। इसपर उनकी खूब आलोचना हुई। बता दें कि चीन में 100 लड़कियों पर करीब 118 लड़के पैदा होते हैं। यहां की टीचर्स वर्क यूनिट ने बयान जारी कर कहा कि बाओ को सभी शिक्षण ड्यूटी से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत विचार ऑनलाइन दिए। यह यूनिट यूनिवर्सिटी की कम्युनिस्ट पार्टी वर्क कमिटी के तहत काम करती है।

बाओ के अलावा बहुविवाह की वकालत फुदान यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर येव-कवांग एनजी ( Yew-Kwang Ng) ने भी एक साल पहले की थी। एनजी ने प्रस्ताव दिया था कि चीनी महिलाओं को अनेक शादियों की इजाजत दी जानी चाहिए ताकि देश में लैंगिक असमानता की समस्या दूर हो सके।

chat bot
आपका साथी