चीन में तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पांच स्‍कूली बच्चों की मौत

चीन में पिछले कुछ समय से ऐसी वारदातों में इजाफा देखने को मिला है और तकरीबन दो महीने पहले हुनान शहर में एक ऐसे ही दुर्घटना में 11 लोगों की मौत और 44 घायल हो गए थे।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 03:04 PM (IST)
चीन में तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पांच स्‍कूली बच्चों की मौत
चीन में तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पांच स्‍कूली बच्चों की मौत
 बीजिंग, एजेंसी। चीन के पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत में गुरवार को एक तेज रफ्तार कार स्कूली बच्चों को रौंदते हुए गुजर गई। हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई। घायल 18 बच्चों में से कुछ की हालत नाजुक है। यह हादसा उस समय हुआ जब जियांचांग काउंटी के हुलुदाओ शहर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों का समूह सड़क पार कर रहा था।

चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली के अनुसार, कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीरों में स़़डक पर कई मासूम बेसुध प़़डे दिखे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कार गलत दिशा से आती दिख रही है। बाद में वह बच्चों को रौंदती चली गई।

एक तस्वीर में दो बच्चे खून से लथपथ दिखाई दिए। चीन में दो माह पहले भी इसी तरह की एक अन्य घटना हुई थी। गत सितंबर में हुनान प्रांत में एक ड्राइवर ने अपनी एसयूवी भीड़ पर चढ़ा दी थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 44 घायल हुए थे।

chat bot
आपका साथी