Coronavirus in China: वुहान में पिछले 10 दिन में 60 लाख टेस्ट, 38 Asymptomatic case समाने आए

चीन के हुबेई प्रांत के वहुान शहर में पिछले 10 दिन में कोरोना वायरस (COVID-19) के पिछले 10 में 60 लाख टेस्ट किए गए हैं। देश में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:42 AM (IST)
Coronavirus in China: वुहान में पिछले 10 दिन में 60 लाख टेस्ट, 38 Asymptomatic case समाने आए
Coronavirus in China: वुहान में पिछले 10 दिन में 60 लाख टेस्ट, 38 Asymptomatic case समाने आए

बीजिंग, एजेंसियां। चीन में कोरोना वायरस (COVID-19) के 51 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 40 मामले बगैर लक्षण (Asymptomatic) वाले हैं। इनमें से अधिकांश मामले हुबेई प्रांत के वहुान से हैं, जहां पिछले 10 में 60 लाख टेस्ट किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा कि रविवार को देश में बाहर से आए 11 नए मामले सामने आए। इस दौरान एक भी घरेलू संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। इन 11 में 10 केस भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और एक मामला सिचुआन में दर्ज किया गया। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार 40 बगैर लक्षण (Asymptomatic) वाले मामलों में से 38 मामले वुहान से हैं। 

न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग का विस्तार करने का फैसला

गौरतलब है कि प्रांत की राजधानी वुहान में 14 मई को न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग का विस्तार करने का फैसला किया था, ताकि उन लोगों के बारे में पता लगाया जा सके जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी कोई लक्षण या स्पष्ट लक्षण नहीं दिखाई देते।      

14 से 23 मई के बीच 60 लाख से अधिक न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किए

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार वुहान नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, शहर ने 14 से 23 मई के बीच 60 लाख से अधिक न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किए। शनिवार को ही अकेले 11 लाख 50 हजार टेस्ट किए गए। 

हुंबेई में अब तक कोरोना वायरस के 68,135 मामले सामने आए

बता दें कि हुबेई में अब तक कोरोना वायरस के 68,135 मामले सामने आए हैं। इनमें से वुहान में ही अकेले 50,340 मामले सामने आ गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का पहला मामला वुहान में ही पिछले साल दिसंबर में सामने आया था। इसके बाद से यह वायरस पूरे में फैल चुका है। चीन में अब तक 82,000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में लगभग 54 लाख मामले सामने आ गए हैं और तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी