Coronavirus in India: चीनी राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा संदेश, कोरोना महामारी से निपटने के लिए की मदद की पेशकश

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति शी ने पीएम मोदी को भारत में महामारी को लेकर संवेदनाएं भेजी हैं। इस संदेश में शी ने कहा है कि चीन महामारी के खिलाफ भारत को मजबूती देने के लिए समर्थन और मदद देना चाहता है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:11 PM (IST)
Coronavirus in India: चीनी राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा संदेश, कोरोना महामारी से निपटने के लिए की मदद की पेशकश
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पीएम मोदी (फाइल फोटो)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पड़ोसी देश चीन कुछ बदला सा नजर आ रहा है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से तबाही मचाई है उसे देखते हुए चीन की तरफ से पिछले तीन दिनों से लगातार मदद की पेशकश आ रही है। शुक्रवार को तो चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर भारत के हालात पर ना सिर्फ अपनी गहरी संवेदना प्रकट की, बल्कि इस लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की इच्छा भी जताई।

यही नहीं देर शाम भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की टेलीफोन पर बातचीत भी हुई, जिसमें कोरोना महामारी के खिलाफ सहयोग के तमाम आयामों पर भी चर्चा हुईपीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच मई 2020 में पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव फैलने के बाद पहली बार किसी भी तरह से संवाद हुआ है। उसके पहले नवंबर 2019 में चेन्नई के पास इन दोनों के बीच अनौपचारिक बैठक हुई थी। राष्ट्रपति चिनफिग ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर काफी चिंतित हूं। चीन की जनता, चीन की सरकार और मैं अपनी तरफ से भारत की जनता व सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मानवता का साझा भविष्य ही संभव है। सिर्फ एकजुटता और सहयोग भाव से ही हम मिल कर इस महामारी को हरा सकते हैं। चीनी पक्ष भारतीय पक्ष के साथ इस लड़ाई में सहयोग करने को तैयार है। मुझे भरोसा है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारत की जनता इस महामारी से निश्चित तौर पर उबर जाएगी।

सनद रहे कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी इसी भाव का पत्र गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा था। जयशंकर ने चीन से चार्टर विमानों की उड़ानों को अनुमति देने का आग्रह किया है, जिस पर चीन ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है। इन विमानों की उड़ानों की अनुमित मिल जाने से चीन से सहायता सामग्री को भारत लाने में आसानी होगी। जयशंकर ने ट्विटर पर बताया कि हमारे बीच मौजूदा हालात में सप्लाई चेन को बनाए रखने में चार्टर फ्लाइट के महत्व पर बात हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है, जिसका मैंने स्वागत किया है। कोविड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर भी हमारे बीच बात हुई है। जयशंकर ने बताया कि दोनों देशों के बीच एलएसी की स्थिति और वहां से सैनिकों की पूर्ण वापसी को लेकर मास्को में बनी सहमति पर भी बात हुई है, ताकि वहां पूर्ण तौर पर अमन व शांति स्थापित हो सके। हम इस बारे में आगे भी बातचीत जारी रखेंगे।

देश में पहली बार 3.86 लाख नए कोरोना केस आए

 भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। दुनियाभर के करीब 40 फीसद केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 386,452 नए कोरोना केस आए और 3498 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 2,97,540 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले बुधवार को देश में 379,257 नए केस आए थे।

chat bot
आपका साथी