ढिठाई पर उतरा चीन, कहा- हम अपने क्षेत्र में कर रहे निर्माण के काम, कभी नहीं दी अरुणाचल प्रदेश को मान्‍यता

ऐसे में जब भारत लगातार शांति की बात कर रहा है चीन एलएसी पर उकसावे वाली हरकतें कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एलएसी के समीप वह अपने इलाके में निर्माण कार्य कर रहा है जो सामान्‍य है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:32 AM (IST)
ढिठाई पर उतरा चीन, कहा- हम अपने क्षेत्र में कर रहे निर्माण के काम, कभी नहीं दी अरुणाचल प्रदेश को मान्‍यता
चीन एलएसी पर उकसावे वाली हरकतें कर रहा है।

बीजिंग, पीटीआइ। चीन के विदेश मंत्रालय ने बड़ी ही ढिठाई से अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाने को सामान्य बात करार देते हुए दावा किया कि चीन विकास और निर्माण की गतिविधियां को अपने ही क्षेत्र में अंजाम दे रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुवा चूइंग ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि चीन की स्थिति जंगनान क्षेत्र (दक्षिणी तिब्बत) स्पष्ट और निरंतर है। हमने कभी भी तथाकथित 'अरुणाचल प्रदेश' को मान्यता नहीं दी है।

अरुणाचल को बताता है तिब्‍बत का हिस्‍सा

चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है जबकि भारत के लिए अरुणाचल प्रदेश हमेशा से उसका सीमावर्ती पूर्वोत्तर राज्य है। हुवा ने दावा किया कि चीन के अपने क्षेत्र में उसका विकास और निर्माण की गतिविधियां सामान्य घटना है। इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के अवैध निर्माणों पर भारत सरकार की पूरी नजर है और वह देश की संप्रभुता पर खतरा बनने वाले हालात पर नजर रख रही है।

जरूरी कदम उठा रहा भारत

चीनी निर्माण की रिपोर्ट पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया में विगत सोमवार को कहा था कि देश की सुरक्षा से संबंधित सभी घटनाओं पर अपनी नजर बनाए हुए है। साथ ही देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय एकीकरण के लिए के लिए जरूरी सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

भारत भी कर रहा सड़कों का निर्माण

विदेश मंत्रालय ने बताया था कि सीमा पर निर्माण कार्य रोका जा चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने सीमा पर सड़कों और पुलों समेत आधारभूत ढांचे का निर्माण शुरू करा दिया है। ध्यान रहे कि भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर की सीमा (एलएसी) को लेकर विवाद है। पूर्वी लद्दाख में पिछले आठ महीनों से भारतीय और चीनी सेनाएं आमने-सामने हैं।

गांव बसाने की खबरें

हाल में ऐसी खबरें आई हैं कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीन ने बाकायदा एक गांव बसा लिया है। अरुणाचल के सुबनसिरी जिले के ऊपरी हिस्से में सरी चू नदी के किनारे 101 मकानों वाला गांव बनाया गया है। इसकी तस्वीरें सैटेलाइट से देखी गई हैं। एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सैटेलाइट की दो तस्वीरों में पहली 26 अगस्त, 2019 की है जिसमें कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था और ना ही वहां कोई आबादी थी। जबकि नवंबर, 2020 की तस्वीर में कतारबद्ध मकान देखे जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी