चीन ने कहा: अफगान संकट के लिए अमेरिका 'मुख्य गुनहगार', अफगानिस्तान को ऐसे छोड़कर नहीं जा सकता

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि अफगान मुद्दे के लिए अमेरिका मुख्य गुनहगार और सबसे बड़ा बाह्य कारक है। वह बिना कुछ किए (देश को) गड़बड़ी में धकेलकर इस तरह नहीं जा सकता।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 01:45 AM (IST)
चीन ने कहा: अफगान संकट के लिए अमेरिका 'मुख्य गुनहगार', अफगानिस्तान को ऐसे छोड़कर नहीं जा सकता
चीन ने कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान का पुनर्निमाण किए बिना ऐसे हाल में छोड़कर नहीं जा सकता

बीजिंग, एपी। अफगानिस्तान को लेकर चीन ने एक बार फिर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। अफगान संकट के लिए अमेरिका को 'मुख्य गुनहगार' करार देते हुए चीन ने कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान के पुनर्निमाण के लिए कुछ किए बिना ऐसे हाल में छोड़कर नहीं जा सकता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेनबिन ने कहा- अफगान मुद्दे के लिए अमेरिका मुख्य गुनहगार

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा, 'मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि अफगान मुद्दे के लिए अमेरिका मुख्य गुनहगार और सबसे बड़ा बाह्य कारक है। वह बिना कुछ किए (देश को) गड़बड़ी में धकेलकर इस तरह नहीं जा सकता। हमें आशा है कि अमेरिका मानवीय सहायता और पुनर्निमाण के अपने वचन को निभाएगा और प्रतिबद्धताओं से मुंह नहीं मोड़ेगा।'

अमेरिकी मदद रुकने के कारण तालिबान चीन और पाकिस्तान का करेगा रुख: सेंट्रल बैंक के प्रमुख

वेनबिन निर्वासन में रह रहे अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक के प्रमुख के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा है कि वित्तीय मदद के लिए अमेरिकी मदद रुकने के कारण तालिबान चीन और पाकिस्तान का रुख करेगा।

चीन का तालिबान प्रेम

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान अब वहां नई सरकार बनाने की कोशिशों में है। इस बीच आतंकी संगठन तालिबान के लिए चीन का प्रेम बढ़ता ही जा रहा है। अब चीन, तालिबान को आर्थिक मदद देने की तैयारी में है। चीन ने सोमवार को संकेत दिया कि वह तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान को वित्तीय सहयोग प्रदान करेगा। तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद काबुल को विभिन्न देशों द्वारा वित्तीय मदद रोके जाने के बीच चीन ने कहा कि वह युद्धग्रस्त देश की मदद करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अफगान संकट के लिए 'मुख्य गुनहगार है और अमेरिका, अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए कुछ किए बिना ऐसे हाल में छोड़कर नहीं जा सकता।'

चीन हमेशा अफगान लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति अपनाता रहा

वेनबिन ने कहा कि 'चीन हमेशा सभी अफगान लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति अपनाता रहा है और अफगानिस्तान को सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए पर्याप्त सहायता प्रदान करता रहा है।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि देश में अराजकता और जंग का जल्द अंत होगा तथा वह जल्द से जल्द वित्तीय व्यवस्था को फिर से शुरू कर सकता है। चीन क्षमता निर्माण, शांति, पुनर्निर्माण और लोगों की आजीविका स्थिति में सुधार के लिए भी देश की मदद करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।' 

तालिबान की नीति पर चीन को भरोसा

तालिबान के बयान के बारे में कि वह जल्द ही अफगानिस्तान के लिए एक राजनीतिक ढांचे की घोषणा करेगा, वेनबिन ने कहा, ''हमने ऐसी खबरों का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, 'अफगान मुद्दे पर चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट है। हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान एक समावेशी खुली सरकार बना सकता है जिसकी एक विदेश और घरेलू नीति होगी जो विवेकपूर्ण और उदार होगी ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और उसके अपने लोगों की आकांक्षा एवं साझा इच्छा को पूरा किया जा सके।'

chat bot
आपका साथी