चीन: पहली बार उड़ान भरने जा रहा Kuaizhou-11 मालवाहक रॉकेट हुआ फेल

रॉकेट को उत्तर पश्चिम चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से दोपहर 1217 बजे लॉन्च किया गया था।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 02:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 02:55 PM (IST)
चीन: पहली बार उड़ान भरने जा रहा Kuaizhou-11 मालवाहक रॉकेट हुआ फेल
चीन: पहली बार उड़ान भरने जा रहा Kuaizhou-11 मालवाहक रॉकेट हुआ फेल

बीजिंग, एएनआइ। चीनी मीडिया ने बताया कि खराबी के कारण चीन की कुआइझोउ -11 मालवाहक रॉकेट उड़ान के दौरान असफल हो गई। शुक्रवार को पहली बार यह मालवाहक रॉकेट उड़ान भरने जा रहा था। वहीं, आगे की जांच के बाद ही उड़ान में क्या परेशानी आई, इसके बारे में बताया जा सकता है। बताया गया कि रॉकेट को उत्तर पश्चिम चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से दोपहर 12:17 बजे लॉन्च किया गया था। (बीजिंग टाइम), लेकिन उड़ान के दौरान किसी खराबी के कारण यह सफल ना हो सका।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन ने कम पैसे में अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने के लिए यह सैटलाइट डिजाइन किया है। चीन का दावा था कि यह बेहद विश्‍वसनीय रॉकेट है लेकिन पहली बार उड़ान में ही उनका दावे की हवा निकल गई।

Kuaizhou, जिसका अर्थ है कि चीनी में 'तेज जहाज', उच्च विश्वसनीयता और कम समय में बना एक कम लागत वाला ठोस ईंधन वाहक रॉकेट है। यह रॉकेट करीब 70.8 टन वजनी पेलोड ले जाने में सक्षम है। यह चीनी उपग्रह अंतरिक्ष निचली कक्षा में उपग्रहों को स्‍थापित करने का काम करता है।

chat bot
आपका साथी