अमेरिका में बाड़ पार कर विमान चोरी करने के लिए पहुंचा था युवक, जानें फिर क्‍या हुआ

गुरुवार सुबह युवक एयरपोर्ट पर लगी बाड़ को पारकर विमान पर चढ़ गया। दो तकनीशियन और दो सुरक्षा कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:22 PM (IST)
अमेरिका में बाड़ पार कर विमान चोरी करने के लिए पहुंचा था युवक, जानें फिर क्‍या हुआ
अमेरिका में बाड़ पार कर विमान चोरी करने के लिए पहुंचा था युवक, जानें फिर क्‍या हुआ
ऑरलैंडो, रायटर। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक युवक को विमान चोरी के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। निशाल संकत (22) नाम का यह युवक ऑरलैंडो मेलबर्न इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री विमान 'एयरबस 21' को चुराने की फिराक में था।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि निशाल फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का छात्र है। उसके पास कमर्शियल पायलट के लाइसेंस के साथ कनाडा और त्रिनिनाद व टोबैगो की नागरिकता भी है। गुरुवार सुबह वह एयरपोर्ट पर लगी बाड़ को पारकर विमान पर चढ़ गया।

इससे पहले कि वह विमान चला पाता दो तकनीशियन और दो सुरक्षा कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत जांच में इस घटना का कोई आतंकी संबंध नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि एक माह पहले ही एक एयरलाइन कर्मी ने सिएटल एयरपोर्ट से खाली विमान चुराकर उसे पास के द्वीप में क्रैश करा दिया था।

chat bot
आपका साथी