World Coronavirus Updates: दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25 लाख के पार, जानें अमेरिका, ब्राजील, सहित भारत की क्या है स्थिति?

World Coronavirus Updates कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। प्रत्येक दिन संक्रमित और मरनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अबतक पूरी दुनिया में इस जानलेवा वायरस से 25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:14 AM (IST)
World Coronavirus Updates: दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25 लाख के पार, जानें अमेरिका, ब्राजील, सहित भारत की क्या है स्थिति?
World Coronavirus Updates: दुनिया में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 25 लाख के पार

न्यूयॉर्क, एएनआइ। World Coronavirus Updates: कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ रही है। प्रत्येक दिन संक्रमित और मरनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालांकि, दुनिया में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। अबतक दुनिया में इस जानलेवा वायरस से 25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना से  2,501,626 लोगों की जान चली गई है। 25 फरवरी, 2021 तक का यह आंकडा है।

दुनिया में अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हो चुकी हैं

इस वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई हैं। यहां पर मौत का आंकड़ा 506,500 तक है वहीं संक्रमितों की संख्या 28,348,259 है। उधर, दूसरे नबंर पर ब्राजील में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं, हालांकि भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर सक्रमित देश है, लेकिन मौत के मामले पर अब तीसरे नंबर से खिसक कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

मौत के आंकड़ों में ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे नंबर पर

ब्राजील में मौत का आंकड़ा 249,957 हो चुका है। वहीं राहत की बात यह है कि तीसरे नंबर पर भारत में कोराना से सबसे ज्यादा मौत हुई थी, लेकिन मेक्सिको अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां पर मौत का आंकड़ा 182,815 है।

इन देशों में 10 लाख से अधिक मामले 

10 लाख से अधिक कोरोनावायरस मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,324,463), यूके (41,56,703), रूस (41,53,735), फ्रांस (37,21,061), स्पेन (31,70,644), इटली (28,48,564), तुर्की (26,65,194), जर्मनी हैं। 24,16,037), कोलम्बिया (22,37,542), अर्जेंटीना (20,85,411), मैक्सिको (20,60,908), पोलैंड (16,61,109), ईरान (15,98,875), दक्षिण अफ्रीका (15,07,448), यूक्रेन (13,64,861), इंडोनेशिया (13,06,861), पेरू (13,06,141), पेरू (13,06,141), पेरू(13,06,141), रिपब्लिक (11,84,352) और नीदरलैंड्स (10,83,686) हैं।

20,000 से ऊपर मौत वाले देश

इस बीच, 20,000 से ऊपर मौत वाले देश यूके (121,979), इटली (96,666), फ्रांस (85,473), रूस (83,044), जर्मनी (68,936), स्पेन (68,468), ईरान (59,736), कोलंबिया (59,260) हैं। अर्जेंटीना (51,650), दक्षिण अफ्रीका (49,523), पेरू (45,487),पोलैंड (42,808), इंडोनेशिया (35,254), तुर्की (28,285), यूक्रेन (26,847), बेल्जियम (21,988) और कनाडा (21,810) हैं।

chat bot
आपका साथी