Wildfire in California: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से 10,000 से अधिक घरों को है खतरा

Wildfire in California आग ने कम से कम 16 घरों और अन्य इमारतों को भी नष्ट कर दिया। कैलिफोर्निया के इतिहास में यह 15 वीं सबसे बड़ी जंगल की आग है। इस साल राज्य में यह दूसरी बार आग लगी है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:06 PM (IST)
Wildfire in California: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से 10,000 से अधिक घरों को है खतरा
आग बुझाने में लगे हैं 5,400 से अधिक कर्मी

सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है। अब तक 197,487 एकड़ क्षेत्र में फैले वन और पेड़ों की लकड़ी को आग ने जला कर राख कर दिया है। जंगल की आग में 22 फीसद नियंत्रण पा लिया गया है, इसके बाद भी 10,000 से अधिक घरों को खतरा बना हुआ है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि डिक्सी फायर जो वर्तमान में कैलिफोर्निया में सबसे बड़ी आग की घटना है। छोटी फ्लाई फायर के साथ मिलने के बाद यह आग और बढ़ती जा रही है। आग ने कम से कम 16 घरों और अन्य इमारतों को भी नष्ट कर दिया।

कैलिफोर्निया के इतिहास में यह 15 वीं सबसे बड़ी जंगल की आग है। इस साल राज्य में यह दूसरी बार आग लगी है। 22 जुलाई को जब यह 100,000 एकड़ से अधिक भाग में आग लगी थी, तब इसे मेगाफायर का दर्जा दिया गया था। तब से यह पांच दिनों में आग लगभग दोगुना हो गई है।

प्लुमास नेशनल फॉरेस्ट में बेकवर्थ कॉम्प्लेक्स की आग ने इस महीने की शुरुआत में पदनाम प्राप्त किया और सोमवार को 98 फीसद के साथ लगभग 105,000 एकड़ में फैल गई। आग को बुझाने के लिए 5,400 से अधिक कर्मी लगे हुए। यह 24 घंटों आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

वर्तमान में देशभर में 85 से अधिक बड़े जंगल की आग भड़क रही है, उनमें से अधिकांश पश्चिमी राज्यों में हैं। नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर के अनुसार आग ने सोमवार तक लगभग 1,511,162 एकड़ भूमि को पूरी तरह से झुलसा दिया है।

chat bot
आपका साथी