अमेरिका में तीसरे वैक्सीन की तैयारी, मॉडर्ना और फाइजर के बाद जॉनसन एंड जॉनसन को मिलेगी मंजूरी

दुनिया में कोविड-19 संक्रमण के कारण सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। अब यहां तीसरे वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन को भी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। इससे पहले मॉडर्ना और फाइजर को इस्तेमाल के लिए अनुमति दी गई थी।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:44 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:44 PM (IST)
अमेरिका में तीसरे वैक्सीन की तैयारी, मॉडर्ना और फाइजर के बाद जॉनसन एंड जॉनसन को मिलेगी मंजूरी
अमेरिका में तीसरे कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी

वाशिंगटन, एएफपी। फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) के बाद अब जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) वैक्सीन को अमेरिका में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी पैनल ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए इमरजेंसी अप्रूवल दे दी। दुनिया के सबसे अधिक सशक्त देशों ने गरीब देशों के लिए बेहतर वैक्सीन की मांग की है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका का हाल सबसे बुरा है।

नए राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा, 'हम वैक्सीन के निर्माण की स्पीड और तेज करना चाहते हैं।'  अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरी दुनिया में अब तक कुल संक्रमण के मामले 11 करोड़ 33 लाख 89 हजार 166 तक पहुंच गया और मरने वाले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख 17 हजार 62 है। सभी देशों में अमेरिका का हाल सबसे बुरा है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 28,486,118 है और अब तक मरने वालों की संख्या 510,458 हो गई है। 

हाल में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि प्रशासन से आवश्यक अनुमोदन के बाद जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वायरस वैक्सीन जल्दी उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) इस नए टीके के इस्तेमाल की मंजूरी देता है, तो हमारे पास जल्द ही जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन तैयार करने की योजना है। जॉनसन एंड जॉनसन ने भी इस बात की उम्मीद जताई कि वह फाइजर और मॉडर्ना के बाद अमेरिका में अनुमोदित कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वाली तीसरी दवा कंपनी बन जाएगी। कंपनी का दावा है उनका वैक्सीन गंभीर बीमारी के मामलों में 85 फीसद कारगर और दो की बजाय इसकी एक ही खुराक प्रभावी है। 

बता दें कि इस वैक्सीन को जेनसेन फार्मास्युटिकल कंपनीज में विकसित किया गया है और इसने सभी प्राइमरी और सेकेंडरी एंडप्वाइंट्स के साथ फेज तीन क्लिनिकल ट्रायल्स को पास किया है। जनवरी के आखिरी हिस्से में, वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल्स ने उम्मीदजनक नतीजे दिखाए थे। ट्रायल्स अमेरिका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में किए गए थे।

chat bot
आपका साथी