अमेरिका ने ड्रग्स तस्करी में लिप्त भारतीय परिवार पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यूएई स्थित मेवंद जनरल ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले हकीमजादा परिवार को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:15 PM (IST)
अमेरिका ने ड्रग्स तस्करी में लिप्त भारतीय परिवार पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने ड्रग्स तस्करी में लिप्त भारतीय परिवार पर लगाया प्रतिबंध
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले भारतीय जसमीत हकीमजादा और उसके माता-पिता पर कथित रूप से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त रहने के कारण प्रतिबंध लगा दिया है। इस परिवार पर मनी लांड्रिंग के अवैध कारोबार में भी शामिल होने का आरोप है।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यूएई स्थित मेवंद जनरल ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले हकीमजादा परिवार को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कंपनी का कारोबार भारत और अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में फैला है।

कंपनी के मालिक जसमीत हकीमजादा पर हेरोइन सहित कई मादक पदाथों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध कारोबार करने का आरोप है। जसमीत के माता-पिता भी प्रतिबंध के दायरे में हैं क्योंकि वे बेटे के अवैध कारोबार में शामिल रहे हैं।

अप्रैल, 2017 में अमेरिका के टेनेसी की एक जिला अदालत में हकीमजादा पर ड्रग्स तस्करी और मनी लांड्रिंग के 46 आरोप तय किए गए थे। 

chat bot
आपका साथी